
लोहाघाट: प्रदेश में बीते समय में गंभीर अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ा है। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है। लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग स्थित प्रेमनगर में शुक्रवार को एक रिटायर्ड बीएसएफ अफसर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे मामूली कहासुनी की बात सामने आ रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग के प्रेमनगर में रहने वाले बीएसएफ से रिटायर्ड 72 वर्षीय प्रेम नाथ गोस्वामी और पुत्र बबलू नाथ गोस्वामी का उन्हीं के इलाके के निवासी राकेश कुमार चौधरी पुत्र दीवान सिंह व अजय देऊपा उर्फ गोलू पुत्र हेमराज देऊपा के साथ विवाद हो गया।
यह भी पढें: नैनीताल में गुलदार का आतंक,लकड़ी लेने जंगल गई महिला पेड़ से नीचे गिरी

जानकारी के मुताबिक विवाद के चलते राकेश कुमार चौधरी और अजय देऊपा ने मिलकर प्रेम नाथ और उनके पुत्र बबलू नाथ पर चाकुओं से वार कर दिया। वार इतने भंकर थे कि दोनों को चोटें भी गंभीर आईं।
सीएचसी लोहाघाट ले जाने पर चिकित्सकों ने प्रेम नाथ को मृत घोषित कर दिया। बबलू नाथ की तबीयत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएचसी लोहाघाट से हल्द्वानी भेज दिया गया।
यह भी पढें: उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के मामले, आज नैनीताल में सबसे ज्यादा केस
यह भी पढें: हल्द्वानी में अंडर-16 ट्रायल, 80 खिलाड़ियों को मिला अगले दौर का टिकट
आरोपित अजय कुमार को भी कुछ गंभीर चोटें आईं, जिसके लिए उसे भी हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपित मामा-भांजे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले ही बबलू नाथ गोस्वामी, राकेश चौधरी और अजय देऊपा एक साथ बैठकर दारू पी रहे थे। जब प्रेम नाथ गोस्वामी ने उनसे शराब पीने के लिए मना किया तो आपस में कहासुनी हो गई।
थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाकू से घायल होने के बाद बीएसएफ के पूर्व जवान प्रेम नाथ गोस्वामी की मौत हो गई। जबकि बबलू नाथ का इलाज चल रहा है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group & Facebook Page
