Nainital-Haldwani News

VOOT एप पर रिलीज वेब सीरीज में नजर आएंगे भवाली के लोकेश तिवारी

भवाली: नगर के लोकेश तिवारी इन दिनों मुंबई में अपना लोहा मनवा रहे है। वह मशहूर निदेशक विकास चौधरी की क्राइम बेस्‍ड वेब सीरीज में मुख्य किरदार शशांक के दोस्त की भूमिका में हैं। लोकेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने सलमान खान प्रोडक्शन की इबोला वायरस पर आधारित वेब सीरीज में काम किया है। उस वेब सीरीज में उन्होंने लैब टेक्नीशियन का किरदार निभाया था। उनके अभिनय को देख डायरेक्टर विकास चौधरी ने उन्हें इस क्राइम आधारित वेब सीरीज में मुख्य किरदार के दोस्त का रोल दिया।

यह भी पढ़े:जल्द बदलेगी पिथौरागढ़ के चंडाक की तस्वीर,करोड़ो का होगा खर्चा, प्रस्ताव तैयार

यह भी पढ़े:दहेज के लिए हत्या! नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

लोकेश ने बताया कि क्राइम पर आधारित इस वेब सीरीज के 7 एपिसोड बनाए जाएंगे। पहला एपिसोड 31 जनवरी को वूट एप पर रिलीज कर दिया गया है। जिसे रोनित रॉय द्वारा होस्ट किया गया है। वही उन्होंने अभिनय के इस मैदान में धीरे-धीरे मिल इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। लोकेश छोटे शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हैं, जो अभिनय की दुनिया मे कॅरियर बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी के 20 हजार परिवारों को पानी के संकट से जल्द मिलेगी राहत

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: घर बर्बादी का कारण बना अवैध संबंध, पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार

To Top