Uttarakhand News

नाले में गिरा वाहन, शादी में गए रुद्रपुर के परिवार के तीन लोगों की मौत

गाजियाबाद: शादी में शिरकत होने गए एक परिवार की खुशियों मातम में बदल गई। शादी की शहनाई रोने की आवाज में तब्दील हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बारे में जिसनें भी सुना उसी आंखों से आंसू निकल गए। घटना गाजियाबाद स्थित विजयनगर थानाक्षेत्र के बलरामपुर के पास नेशनल हाईवे-24 की है। बहरामपुर से शुक्रवार (20 अप्रैल) रात बारातियों को लेकर खोड़ा जा रही कार 20 फीट गहरे नाले गिर गई। बताया जा रहा है कि चालक ने हेंडब्रेक खींचा हुआ था जिसे बगल में बैठे बच्चे ने डाउन कर दिया और कार नाले में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे के पिता सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। 

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर के रहने वाले 21 साल के रवि रस्तोगी की बारात  खोड़ा जा ही थी। तीन मृतकों की पहचान  रामा शंकर पुत्र इंद्र प्रकाश रस्तोगी पत्नी रीना (32) पुत्री अंशिका (8) और बहन रीतू (19) के रूप में हुई है।वही अन्य मृतक बरेली के रहने वाले थे।नाला इतना गहरा था कि  मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की क्रेन ने आकर गाड़ी को बाहर निकाला।  इसका पता चलते ही परिजनों और नाते रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। शनिवार को तीनों का पोस्टमार्टम कर परिजन और रिश्तेदार शव लेकर देर शाम ट्रांजिट कैंप पहुंचे। एक साथ एक ही घर के बाहर तीन शव देखकर हर किसी का सीना फट गया। बाद में तीनों का गमगीन माहौल में अर्थी सजाकर भदईपुरा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

शैमफॉर्ड स्कूल:प्रैक्टिकल बेस पढ़ाई से होगी छात्रों की नींव मजबूत

मृतकों में दूल्हे रवि रस्तोगी के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के बड़े पापा इंद्र प्रकाश रस्तोगी, और उनके बड़े बेटे शामिल है। दूल्हे के 2 भांजे भी मौत के गाल में समा गए । करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला जा सका। जिसमें एक बच्चा और एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई।आरोप है कि पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने सहायता करने में देरी की और 100 नंबर पर कॉल भी नहीं लग पाया, जिसकी वजह से यह मौतें हुई हैं। बचे हुए घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शादी में जा रहा परिवार मातम के दौर से गुजर रहा है। नेशनल हाईवे 24 के किनारे किसी तरह का चेतावनी चिन्ह नहीं था।

हल्द्वानी के बेटे दिव्यम का लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट एकेडमी में चयन

To Top
Ad