Uttarakhand News

उत्तराखंड में लौटा कोरोना,इस साल के सर्वाधिक आंकड़े को पार किया, लिस्ट देखें

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। साल 2021 जनवरी के बाद कोरोना वायरस के मामलों ने पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया है जो चिंता का विषय है। बुधवार को उत्तराखंड में 200 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 49 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। राज्य में वर्तमान में 1115 कोरोना के पॉजिटिव एक्टिव मरीज हैं। राज्य में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 98880 हो गई है और 94,634 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। अब तक राज्य में 1706 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है। बुधवार को राज्य में मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया जो राहत भरी बात है।

ल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 63 ,हरिद्वार से 71, नैनीताल जिले से 22, उधमसिंह नगर से 14 ,पौडी से 08 , टिहरी से 08, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 05 ,अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 08 ,उत्तरकाशी से 0 मामले सामने आए हैं।

साल के सर्वाधिक मामलों पर एक नजर

200, 24 मार्च

137, 21 मार्च 

236, 16 जनवरी

122, 23 जनवरी 

110, 17 मार्च 

104, 22 मार्च

103, 04 फरवरी 

100, 04 मार्च 

To Top