Uttarakhand News

उत्तराखंड को परेशान करते हैं कोरोना के ये आंकड़े, पिछले 8 दिन में 95 मरीजों की मौत

देहरादून: रविवार को उत्तराखंड में 536 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 55051 हो गया है जिसमें से 46642 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। रविवार को 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 13 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य का रिकवरी रेट 84.73 प्रतिशत हो गया है। पिछले संडे को मौत का आंकड़ा 652 था जो अब 747 हो गया है।

रविवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 1, चमोली में 28, चंपावत में 12,देहरादून में 181, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 58, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 52, ऊधमसिंह नगर में 60 और उत्तरकाशी में 32 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-55051

अल्मोड़ा में 1570 , बागेश्वर में 765 , चमोली में 1331, चंपावत में 949, देहरादून में 15157,हरिद्वार में 10277, नैनीताल में 6486, पौड़ी में 2277, पिथौरागढ़ में 1238, रुद्रप्रयाग में 886 , टिहरी में 2752, ऊधमसिंह नगर में 9001 और उत्तरकाशी में 2362 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 747 मौत

अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 3, चंपावत में 5, देहरादून में 382, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 127, पौड़ी में 22, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2 , टिहरी में 4, ऊधम सिंह नगर में 72 और उत्तरकाशी में 9 मौत का मामला सामने आया है।

To Top
Ad