Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 704 मामले सामने आए, 14 मरीजों की हुई मौत

देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड में 704 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 54063 हो गया है जिसमें से 45776 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शुक्रवार को 1239 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 14 मरीजों की मौत भी हुई है। 13 देहरादून और एक मामला पौड़ी में सामने आया। राज्य का रिकवरी रेट 84.67 प्रतिशत हो गया है।

शुक्रवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 20, चमोली में 19, चंपावत में 12,देहरादून में 242, हरिद्वार में 50, नैनीताल में 73, पौड़ी में 66, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 70, टिहरी में 18, ऊधमसिंह नगर में 66 और उत्तरकाशी में 31 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-54063

अल्मोड़ा में 1560 , बागेश्वर में 750 , चमोली में 1276, चंपावत में 928, देहरादून में 14809,हरिद्वार में 10170, नैनीताल में 6372, पौड़ी में 2232, पिथौरागढ़ में 1217 , रुद्रप्रयाग में 874 , टिहरी में 2684, ऊधमसिंह नगर में 8878 और उत्तरकाशी में 2313 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 716 मौत

अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 4, चंपावत में 5, देहरादून में 335 , हरिद्वार में 107, नैनीताल में 126, पौड़ी में 22, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2 , टिहरी में 4, ऊधम सिंह नगर में 69 और उत्तरकाशी में 9 मौत का मामला सामने आया है।

To Top