National News

मेट्रो में सफर करने वालों की जेब कटी, DMRC ने बढ़ाया किराया

नई दिल्ली: मंगलवार से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की जेब में अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। इस साल में यह दूसरी बार है मेट्रो के किराये पर बढ़ोतरी की है। दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के बीच लंबे समय से किराया बढ़ोतरी को लेकर खींचतान चल रही थी। सोमवार को डीएमआरसी ने बैठक के बाद बढ़ा किराया लागू करने पर मुहर लगा दी गई। दिल्ली सरकार ने इसका जमकर विरोध भी किया था। लोगों को सस्ती यात्रा कराने वाली मेट्रो में अब सफर करना 50 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। छोटी दूरी की यात्रा पर पांच रुपये और लंबी दूरी की यात्रा पर 10 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।  किराए में हुई बढ़ोतरी के बाद छात्र संगठन एनएसयूआई ने कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर किराया बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

दिल्ली सरकार ने भाजपा पर लगाए आरोप- अगली क्लिक में पढ़ें

Pages: 1 2

To Top