Nainital-Haldwani News

शादी के लिए देवीधुरा से हल्द्वानी पहुंची किशोरी प्रेमी के साथ फरार हुई,सीसीटीवी से खुला राज !

हल्द्वानी: जिला चंपावत से शहर में शादी के समारोह में शिरकत करने पहुंची किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। उसे काफी खोजा गया लेकिन वह नहीं मिली तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। जांच के बाद जो सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली, जिसमें युवती एक युवक के साथ जाते दिखाई दी।

काठगोदाम पुलिस मामले की जांच कर रही है और आशंका है कि युवक युवती का प्रेमी हो सकता है। पुलिस के मुताबिक दमुवाढूंगा निवासी व्यक्ति दिल्ली में नौकरी करते थे। उनका परिवार भी दिल्ली में ही साथ रहता था। उनकी बेटी भी दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही है। लॉकडाउन से पूरा परिवार गांव आकर रहने लगा। वहीं किशोरी देवीधुरा में रहकर ऑनलाइन कक्षाएं ले रही थी। देवीधुरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की दमुवाढूंगा में रिश्तेदारी है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ी स्वाद के साथ साथ रोजगार का ज़रिया बना लोक व्यंजनों का स्टार्टअप, हर तरफ चर्चाएं

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: 19 पुलिस ऑफिसरों के हुए तबादले, SSP सुनील कुमार मीणा के आदेश के बाद लिस्ट जारी

खबर के अनुसार तीन दिन पहले चंपावत के देवीधुरा क्षेत्र से परिवार के साथ युवती हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची थी। शनिवार को बारात दुल्हन के घर रवाना हुई लेकिन युवती इसमें शामिल नहीं हुई। बारात के वापस लौटने के बाद भी किशोरी नहीं मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया।

तलाश करने पर भी युवती नहीं मिली तो परिजन रात में काठगोदाम थाने पहुंचे और किशोरी की गुमशुदगी की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दमुवाढूंगा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो किशोरी एक युवक के साथ जाते दिख रही है। यह दोपहर की बात है। पुलिस ने इसके आधार पर पूछताछ की तो सामने आया कि युवक देवीधुरा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज की नई गाइडलाइन जारी,अब बीच रास्ते में नहीं उतरेंगे दिल्ली से आने वाले यात्री

यह भी पढ़ें: बागेश्वर उत्तराखंड: नशे में धुत बारातियों के बीच रसगुल्लों को लेकर हुई जमकर मारपीट, 8 हॉस्पिटल में भर्ती

To Top