Uttarakhand News

द्वाराहाट विधायक दुष्कर्म प्रकरण में नया मोड,महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल

द्वाराहाट विधायक दुष्कर्म प्रकरण में नया मोड,महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल

देहरादून: यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग प्रकरण में नया अपडेट मिल रहा है। जिस महिला ने द्वाराहाट से भाजपा के विधायक महेश नेगी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था उसके खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। विधायक की पत्नी ने आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें आरोप लगाने वाली महिला ने कहा था कि पिछले दो सालों से विधायक उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। विधायक से उनकों एक बेटी भी है। उसने डीएनए जांच कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:पिता की शहादत पर मासूम का संदेश सुनकर भावुक हो गया पूरा देश-Video

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में 105 पदों पर भर्तियां जल्द,पंतनगर विश्वविद्यालय कराएगा लिखित परीक्षा

महेश नेगी की पत्नी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का केस थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज कराया था। जांच अधिकारी व सीओ सदर अनुज कुमार ने चार्जशीट दाखिल करने की पुष्टि की है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक की पत्नी की ओर से लगाए गए ब्लैकमेलिंग के आरोपों की जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सोमवार को पुलिस ने महिला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। महिला पर आईपीसी की धारा 386, 389 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।

यह भी पढ़ें: चोर को पकड़ने में की मदद तो हल्द्वानी पुलिस ने किया 18 वर्षीय युवक का सम्मान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:अवैध संबंधों ने उजाड़ा घर,पत्नी ने GYM ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर की फौजी पति की हत्या

बता दें कि इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद महिला के बताए गई जगहों पर पुलिस (एसआइएस) जांच कर रही है। हल्द्वानी, नैनीताल और मसूरी में महिला और विधायक की एंट्री मिली है। वहीं अब आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेलिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल होने ने केस को नया मोड दे दिया है।

विधायक की पत्नी ने पुलिस में की थी शिकायत

13 अगस्त को विधायक की पत्नी रीता नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी थी कि अल्मोड़ा जिले में एक महिला उनके घर के पास रहती है। महिला की शादी की एक फौजी से हुई है जो शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। महिला का शादी के बाद से अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। इसके बाद उसने विधायक से बात करनी शुरू कर दी। नौ अगस्त 2020 को आरोपित महिला ने विधायक के बेटे को फोन किया और विधायक की पत्नी से बात करवाने को कहा। महिला ने विधायक की पत्नी से कहा कि उसके विधायक के साथ संबंध रहे हैं और उनसे एक बच्चा भी है। उसने रुपए की डिमांड की और कहा कि ऐसा नहीं होगा तो वह दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तबादलों का दौर जारी,डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों के तबादलों के लिए प्रस्ताव भेजा गया

यह भी पढ़ें: कोरोना को पीछे छोड़ते हुए खुल गया है राजाजी पार्क,एक दिन में 300 सैलानियों को मिलेगी सफारी की सवारी

महिला ने विधायक की पत्नी को देहरादून में आकर मिलने को कहा। 10 अगस्त को महिला ने विधायक की पत्नी के साथ महिला की घंटाघर स्थित एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई। इस दौरान महिला ने केस रफा-दफा करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की। इस पर विधायक की पत्नी ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। दूसरे दिन महिला ने धर्मपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में मिलने को कहा और वहां फिर से पांच करोड़ रुपये मांगे। आरोप है कि महिला ने खुद का घर अजबपुर कलां में बताते हुए वाट्सएप पर भी पैसों की डिमांड की। विधायक ने जब आरोपित महिला से बात करनी चाही तो महिला ने फोन नहीं उठाया। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित उसके पति, भाभी व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

To Top