National News

दिवाली की रात पटाखे से झुलसी MP रीता बहुगुणा की 6 साल की पोती,हॉस्पिटल में हुई मौत

नई दिल्ली:पटाखों से जुड़ी नकारात्मक खबरें त्योहार के बीच गम दे जाती है। हर साल दिवाली में पटाखों की चपेट में आकर कई लोग घायल होते हैं और कइयों की मौत हो जाती है। इस लिए भी समाज का एक वर्ग पटाखों को बैन करने की मांग भी कर रहा है दूसरी ओर से दिवाली जैसे बड़े पर्व का अभिन्न हिस्सा भी माना जाता है। एक मामले ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:पिता की शहादत पर मासूम का संदेश सुनकर भावुक हो गया पूरा देश-Video

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में 105 पदों पर भर्तियां जल्द,पंतनगर विश्वविद्यालय कराएगा लिखित परीक्षा

प्रयागराज में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे की चपेट में आकर झुलस गई। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद से घर पर कोहराम मचा हुआ है। खबर के अनुसार रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया दिवाली की रात दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी। बच्ची ने फैंसी ड्रेस पहना था।

यह भी पढ़ें: चोर को पकड़ने में की मदद तो हल्द्वानी पुलिस ने किया 18 वर्षीय युवक का सम्मान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:अवैध संबंधों ने उजाड़ा घर,पत्नी ने GYM ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर की फौजी पति की हत्या

पटाखे के फटने के बाद उसकी चिंगारी ने बच्ची की ड्रेस को चपेट में ले लिया। 6 साल की मासूम करीब 60 प्रतिशत झुलझ गई थी। उसे इलाज के लिए प्रयागराज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। बच्ची को आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई।

सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर बच्ची के इलाज के लिए बात की थी। बता दें कि सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बहू रिचा के साथ पोती 9 सितंबर को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं। सभी ने कोरोना वायरस को मात दी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तबादलों का दौर जारी,डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों के तबादलों के लिए प्रस्ताव भेजा गया

यह भी पढ़ें: कोरोना को पीछे छोड़ते हुए खुल गया है राजाजी पार्क,एक दिन में 300 सैलानियों को मिलेगी सफारी की सवारी

To Top