Uttarakhand News

10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

पिथौरागढ़: अरबों रुपये खर्च कर नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए गए पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट से पिछले दस माह से विमान सेवा संचालित नहीं हो रही है। बता दें इस एयरपोर्ट से कभी भारतीय वायु सेना के विमान तो कभी चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। बता दें कि चीन और नेपाल सीमा से सटा होने के कारण यह एयरपोर्ट सामरिक महत्व का भी है।

एयरपोर्ट के बनने से भारतीय वायु सेना को भी विमान और बड़े हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा मिली है। पिछले दस महीनों में इस एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विमान और चिनूक हेलीकॉप्टर ही उड़ रहे हैं, जबकि लोगों को सड़क मार्ग से 16 से 19 घंटे का सफर तय कर दिल्ली-देहरादून पहुंचना पड़ रहा है। यदि नियमित विमान सेवा शुरू होती तो बीमार और घायलों को भी समय से बड़े अस्पतालों में पहुंचाकर उपचार दिया जा सकता।

यह भी पढ़े: पिता का हो गया था निधन,मुश्किल समय में नवीन भट्ट ने खुद को किया मजबूत, बने सेना में अफसर

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

28 वर्ष के इंतजार के बाद संचालित एयरपोर्ट से नागरिकों के लिए शुरू की गई विमान सेवा के संचालन के लिए सरकार की ओर से ठोस पहल न होने से सीमांतवासी निराश हैं। पिछले दस महीनों में इस एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विमान और चिनूक हेलीकॉप्टर ही उड़ रहे हैं, जबकि लोगों को सड़क मार्ग से 16 से 19 घंटे का सफर तय कर दिल्ली-देहरादून पहुंचना पड़ रहा है।

इधर चंद्रा पंत ने बताया कि पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से उन्होंने कुछ दिन पहले देहरादून में मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। इसी दौरान पिथौरागढ़ के नैनीसैनी से हवाई सेवा शुरू करने का मामला भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। शीघ्र ही नैनीसैनी से पंतनगर, देहरादून और हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठंड, विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

To Top