Nainital-Haldwani News

लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी

नैनीताल: डीएम सविन बंसल ने मंगलवार को तल्लीताल बाजार से कलेक्ट्रेट, जिला जजी, पुलिस लाइन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने वाले पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट मार्ग का कुमाउंनी शैली में सौंदर्यीकरण और मरम्मत के निर्देश दिए। इसके साथ ही ईई जल संस्थान को दीवार के ऊपर की पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिससे दीवारों की मरम्मत और म्यूरल्स स्थापित करते समय दिक्कत न हो। कहा इसके लिए 98.72 लाख की धनराशि जिला स्तर से जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़े:10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

डीएम बंसल ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण एवं सौन्दर्यकरण के लिए 98.72 लाख की धनराशि जिला स्तर से जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि तल्लीताल से कलैक्ट्रेट, पुलिस लाइन, जिला जजी, एसएसपी कार्यालय को जोडऩे वाले यह बहुत ही पुराना संपर्क मार्ग है तथा इन महत्वपूर्ण कार्यालयों तक आने के लिए शॉर्टकट भी है। उन्होंने बताया कि इस प्राचीनतम मार्ग का प्रयोग लंबे अरसे से महिलाओं, बुजुर्गों तथा स्कूल जाने वाले बच्चों द्वारा किया जा रहा है।

यह मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार करते हुए कुमाऊॅनी शैली आधारित सौन्दर्यकरण कार्य कराया जायेगा। सडक़ के दोनों ओर दीवारों की मरम्मत कर उन पर पेंटिंग तथा कुमाऊॅ संस्कृति पर आधारित म्यूरल्स भी लगाये जायेंगे। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, एएसपी राजीव मोहन, सीओ विजय थापा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

यह भी पढ़े:अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

To Top