Uttarakhand News

जरूरी सूचना,हल्द्वानी-काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन 8 दिन के लिए हुई कैंसल

देहरादून: राजधानी से ट्रेन का सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। देहरादून से चलने वाली पांच ट्रेन कैंसल कर दी गई है। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक चार ट्रेनें 8 दिनों तक नहीं चलेगी। जबकि देहरादून से दिल्ली के लिए चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 को रद्द रहेगी। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होने वाली है तो नए साल के जश्न के लिए देहरादून पहुंचने का प्लान बना रहे थे।

हरिद्वार और लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम के चलते रेलवे ने ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला किया है। इसके अलावा ऋषिकेश से कटरा (जम्मू) के बीच संचालित होने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस का संचालन 30 दिसंबर से कटरा से जबकि 31 दिसंबर से ऋषिकेश से दोबारा शुरू होगा। फिलहाल रेलवे इस ट्रेन को ट्रायल बेस पर चला रहा है।

यह भी पढ़ें: रामनगर में दिखा दोस्ती का नेगेटिव रोल, जन्मदिन पार्टी में दोस्तों ने ही कर डाली युवक की हत्या !

यह भी पढ़ें: एक बार फिर नए साल में मरीजों की जेब होगी ढीली, हल्द्वानी बेस में महंगा होगा इलाज

इस बारे में देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर द्वारा जानकारी दी गई कि हरिद्वार और लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम होना है। इस वजह से 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक देहरादून- दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी, देहरादून-इलाहाबाद के बीच चलने वाली लिंक और देहरादून- गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि मसूरी और नंदा देवी एक्सप्रेस पर ब्लॉक का कोई असर नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले दहला हल्द्वानी,काठगोदाम निवासी युवक की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: नैनीताल नया साल:इन जगहों पर होगी वाहनों की पार्किंग, फिर लेनी होगी शटल सेवा

To Top