Regional News

पूर्व छात्रों ने मौजूदा छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करा पेश की मिसाल

नैनीताल:नीरज जोशी: घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल में पूर्व में पढ़े छात्रों द्वारा वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नैनीताल के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने  किया।गौरतलब है की घोड़ाखाल पूरे देश मे जहाँ सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाता है। वहीं गोलू देवता की कृपा भी हमेशा हर बच्चे पर बनी रहती है जो आगे चलकर कोई बड़ा अधिकारी ही बनता है जो स्कूल के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन करता है।  घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में शिविर लगाकर बच्चो का उपचार किया गया। इसमें छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित शिविर की ग्रामीणों ने तारीफ भी। उन्होंने कहा कि यह दर्साता है कि वह स्कूल के प्रति कितना सम्मान रखते हैं।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=yu6Zke_FIb8]

डीएम दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि  सैनिकीय सेवा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का विशेष योगदान है। इसलिए समय समय परबिस तरह के शिविर लगागर बच्चो की जाँच करने जरूरी है। उनका कहना था की आगे भी कोशिश रहेगी की बच्चों के लिए सभी तरह सुविधाएं दी जाए जिससे बच्चा हमेशा फिट रहे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mAh0E-O_oAo]

 इस मौके पर सैनिक स्कूल के प्रिंसपल कैप्टन रोहित का कहना था कि पूर्व छात्रों द्वारा कराए गए इस शिविर का उद्देश्य वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों को सैनिकीय सेवा के लिए तैयार करना है।जिससे आने वाले वक्त में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़ें।
To Top