Regional News

वीडियो: सॉरी नैनीताल फुल है आप वहां नहीं जा सकते, सैलानी हुए मायूस

नैनीताल:नीरज जोशी: पर्यटन सीजन के चलते यातायात सुविधा को दुरुस्त करने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट ने अहम फैसला लिया है। जिसका असर भवाली पर भी देखने को मिला। नैनीताल में पर्यटको की बढ़ती तादाद से कोर्ट ने सभी चिन्हित स्थानों पर ही गाड़ियों को रोकने का फैसला लिया है। इस बारे में उसने जिले के कप्तान जन्मजेय खंडूरी को निर्देश दे दिए हैं। नैनीताल इन दिनों पर्यटकों से भरा होने के कारण यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी होटलो की पार्किंग फुल होने से पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार को कोतवाली भवाली पुलिस द्वारा नैनीताल रोड को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। एकमात्र सटल बस सेवा को ही सुचारू रूप से चलने दिया गया। जिससे नैनीताल जा रहे पर्यटको को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्योलिकोट मार्ग से नैनीताल हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को जाने दिया गया। भवाली कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि ऊपर से आदेश है कि नैनीताल सैलानियों से भर चुका है, अब जो आने वाले पर्यटक हैं उन्हें भवाली भीमताल में रोक कर ही अन्य दर्शनस्थलों को देखने के लिए कहा जाएगा, जिससे यातायात बाधित ना हो। और जैसे ही नैनीताल में पर्यटकों की संख्या कम होगी तो नैनीताल के लिए रोड सुचारू रूप से खोल दिया जाएगा।

https://youtu.be/BQ-g_y7sM_U

To Top