Nainital-Haldwani News

पीएम मोदी के रुद्रपुर पहुंचने से पहले हरीश रावत का पीएम मोदी पर बड़ा बयान

हल्द्वानी: लोकसभा के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान की तारीख पास आती जा रही है। राजनीतिक दल अपनी हवा को तेज करने के लिए जनता से रैली के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। केंद्र पर बैठी भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। वहीं अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार से मिशन 2019 में निकल रहे हैं और वो मेरठ से इसकी शुरुआत करेंगे। इसके बाद वो ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश से केवल वादे किए। अच्छे दिन आने की बात कही गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ । हरीश रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर बार किसानों के नाम पर वोट मांगते है लेकिन उनके विकास की ओर कोई काम नहीं किया गया है। यह केवल किसान विरोधी नेता ही कर सकता है। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साल 2017 रुद्रपुर दौरे का भी जिक्र किया। सत्ता हासिल करने के लिए ये पार्टी कुछ भी करने को तैयार रहती है। उनके मुताबिक किसानों की कर्जमाफी का वादा पीएम मोदी ने उत्तराखंड आकर ही किसानों से किया लेकिन पिछले 5 सालों में किसानों को कोई राहत नही मिली। हरीश रावत अपने चुनाव प्रचार पर आज हल्द्वानी में जनसम्पर्क कर रहे हैं।

नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने साफ किया है जनता भाजपा को आगामी चुनावों में जरूर सबक सिखाएगी और राहुल गांधी को अपना प्रधान चुनेगी। इससे पहले भी हरीश रावत कांग्रेस की जीत के लिए आश्वस्त दिखे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा था कि नैनीताल की जनता कांग्रेस के पक्ष में हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट उनके छोटे भाई हैं और छोटे भाई से कोई मुकाबला नहीं होता है।

To Top
Ad