Nainital-Haldwani News

नैनीताल: मार्च आते ही बढ़ा कोरोना, सेना भर्ती में जाने से पहले 25 युवक निकले पॉजिटिव

हल्द्वानी: कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। यह अहसास एक बार फिर से हर किसी के भीतर आ रहा होगा। नहीं आया तो नैनीताल जिले की ताजा खबर से आप ऐसा ज़रूर महसूस करने लगेंगे। जिले से कोरोना के मामलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक साथ 25 युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानीखेत में सेना भर्ती में शामिल होने के लिए रामनगर में 74 युवकों ने अपनी कोरोना जांच करवाई। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भर्ती रैली में बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के प्रवेश वर्जित है। अब जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि 74 में से 25 युवक कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसके बाद सभी को ईएसटी कानिया में क्वारंटीन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह करने जा रहे हैं शादी,इसलिए BCCI ने दी छुट्टी, स्पो‌र्ट्स एंकर से होगी शादी !

यह भी पढ़ें: टिहरी और हल्द्वानी के दो लोग हैं लापता, परिवार को चाहिए आपकी सहायता, शेयर करें

आपको बता दें कि पिछले एक महीने से जिले में कोरोना को लेकर सब सही चल रहा था। मगर अब अचानक से महामारी के मामलों का बम फूटा है। रामनगर के अंतर्गत ढेला, हिम्मतपुर डोटियाल, सेमलखलिया गांव, कनिया के युवकों को भर्ती के लिए रानीखेत जाना थी।

इस भर्ती में जाने से पहले वे लोनिवि विभाग के विश्राम गृह में अपनी कोरोना जांच करवाने पहुंचे। जहां 25 युवक कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन 25 युवकों को 17 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: इन दो जगहों पर बनेंगे नए विश्वविद्यालय, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: TV9 भारतवर्ष की जीत में चमके मधुर और संत प्रसाद, न्यूज 18 का 3-0 से किया क्लीन स्वीप

नोडल अधिकारी ने बताया कि 17 में से पहले 10 दिन कोविड केयर सेंटर में ही आइसोलेट रहना होगा। फिर उसके बाद सात दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। कोरोना पॉजिटिव आए युवक ढेला, कानिया, जस्सागांजा, पीरूमदारा क्षेत्र के हैं।

कोरोना पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। इधर वीरभट्टी के पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल में 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि स्कूल को बंद करने सलाह दी है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि संक्रमित बच्चे और युवा एक साथ रह रहे थे। जिसकी वजह से संक्रमण फैल गया। घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। बता देें कि मंगलवार को 53 कोविड पॉजिटिव केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: SSP प्रीति प्रियदर्शिनी का नया आइडिया कराएगा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की दोस्ती

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज 90 करोड़ की वसूली तीन हज़ार कर्मचारियों से करेगा,सामने आई अहम जानकारी

To Top