Nainital-Haldwani News

नैनीताल: पापा ने डांटा तो फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

हल्द्वानी: आधुनिक ज़माने में हमारा समाज बहुत आगे बढ़ रहा है। समाज में हर उम्र के लोग काफी सफलताओं को पा रहे हैं। मगर अब भी खुदकुशी जैसे गंभीर मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है। आत्महत्या करना यह दर्शाता है कि किसी की मानसिक स्थिति कैसी रही होगी।

जिला नैनीताल में भी आए दिन कहीं ना कहीं से खुदकुशी की खबरें आती रहती हैं। इस दफा नैनीताल में एक पिता द्वारा अपने बेटे को डांटना बहुत महंगा पड़ गया। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक लड़के ने अपने ही घर पर खुद को फांसी लगा ली। हालांकि बाद में उसके परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें: जनशताब्दी ट्रेन का बदला नाम,अब पूर्णागिरि एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी यह ट्रेन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:प्रेमिका से बात करते हुए युवक ने खाया जहर, मौत के बाद पुलिस को मिली कॉल रिकॉर्डिंग

दरअसल बुधवार को हेड पोस्ट ऑफिस कंपाउंड मल्लीताल का रहने वाले गुरदास ने अपने 17 साल के पुत्र कुलदीप को डांट दिया था। किसी बात को लेकर पिता के द्वारा बेटे को डांटना एक मामूली सी बात है। लेकिन बेटे कुलदीप ने यह बात बहुत गंभीरता से ली। वह इतना दुखी हो गया कि देर शाम छत पर गया और कुंडी से रस्सी फंसा कर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया।

परिजनों को पता लगते ही उन्होंने बेटे को नीचे उतारा और साथ ही पुलिस को सूचना दी। मगर बीडी पांडे अस्पताल ले जाते-ले जाते बहुत देर हो गई। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हॉस्पिटल में डॉक्टर हाशिम अंसारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। इधर एसएसआई कश्मीर सिंह ने जानकारी दी कि मृत किशोर कक्षा 9वी में पढ़ता था। साथ ही यह भी पता चला कि कुछ समय से किशोर डिप्रेशन में था जिसको लेकर उसका इलाज भी चल रहा था।

यह भी पढ़ें: आवारा पशुओं को मिलेगा घर, हल्द्वानी नगर निगम गौलापार में बनाएगा पशु बाड़ा

यह भी पढ़ें: देहरादून-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस में मिलेगी शताब्दी एक्सप्रेस वाली सुविधा

To Top