Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले का वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी, अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

हल्द्वानी: किसी ने कई सदियों पहले कहा था कि सब्र का फल मीठा होता है। लाज़मी है कि मीठा तो होता होगा क्योंकि सब्र करना बहुत लंबा और कड़वा काम होता है। खैर लंबे सब्र के बाद देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। उत्तराखंड के हर जिले में पर्आप्त मात्रा में वैक्सीन पहुंचा दी गई है। इसके अलावा हर जिले का प्रोग्राम भी संबंधित जिलाधिकारियों और मेडिकल टीमों ने घोषित कर दिया था।

नैनीताल जिले के प्रोग्राम पर नज़र डालें तो, हल्द्वानी के महिला अस्पताल और सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा नैनीताल शहर के बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। हल्द्वानी के एसटीएच में सबसे पहला टीका मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी को लगाया गया। इसके अलावा यह तय हुआ था कि महिला अस्पताल में सबसे पहला टीका मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऊषा जंगपांगी को लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में वैक्सीनेशन की शुरुआत, डॉ. अरुण जोशी को STH में लगा कोरोना का पहला टीका

यह भी पढ़ें: PMO ऑफिस ने लिया हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज की तैयारियों का जायज़ा

आपको बता दें कि गुरुवार रात कोरोना वैक्सीन की 12010 डोज पहुंचने के बाद उन्हें स्टोर करवाया गया था। इसके बाद देर तक डीएम आवास में अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें टीकाकरण अभियान को लेकर तमाम चर्चाएं हुईं। इसके बाद शु्क्रवार को हरेक बूथ पर वैक्सीन पहुंचा दी गई थी।

आपको बता दें कि कुमाऊं में कुल 15 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से तीन नैनीताल जिले में हैं। इसे 18 जनवरी को 10 कर दिया जाएगा। साथ ही कोविन एप के ज़रए सभी चुने हुए हेल्थ वर्करों को एसएमएस भेजे गए। उन्हें बताया गया कि टीकाकरण के दौरान अपनी आइडी लाना अनिवार्य है। हल्द्वानी समेत समूचे नैनीताल जिले में माहौल काफी सुखद है।

वैक्सीनेशन बूथ पर क्या क्या व्यवस्थाएं हैं

प्रत्येक बूथ पर 100 लाभार्थियों को ही टीका लगाया जायेगा।

वैक्सीनेशन बूथ के भीतर किसी भी व्यक्ति अथवा मीडिया का प्रवेश वर्जित होगा।

प्रत्येक बूथ के बाहर एम्बूलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।

बूथ के भीतर मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होगी।

आईआरटी, जोनल एवं नोडल अधिकारी बूथ पर ही तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध,पांच राज्यों की सरकारें करेंगी इंवेस्टमेंट

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला,उत्तराखंड में संचालित होने वाले इन महाविद्यालय को बंद किया जाएगा

डीएम सविन बंसल के आदेशों के अनुसार शनिवार यानी पहले दिन जिले के तीन बूथों पर 300 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 18 जनवरी को जिले में बूथों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी जाएगी। बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए कुल 35 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। अगर जिले में पहले चरण के टीकाकरण प्रोग्राम को देखें तो करीब 5380 कर्मियों को चुना जा चुका है, जिन्हें 28 जनवरी तक टीका लगा दिया जाएगा। डीएम ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इसके अलावा टीकाकरण लगाने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। वैक्सीनेशन का समय सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक का है। मगर आज चूंकि पहला दिन था और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दस बजे से अभियान की शुरुआत की गई तो आजो तो दस बजे के बाद ही टीकाकरण होना शुरू हो पाया था। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार और शनिवार को रूटीन टीकाकरण होता है, इसीलिए इन दोनों दिनों कोरोना का टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: विज्ञान विभाग स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले को मिला आधुनिक उपकरण,सीएम ने किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के बाद नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल पहुंची कोरोना वैक्सीन

To Top