Nainital-Haldwani News

कोरोना वायरस का अंत नज़दीक, हल्द्वानी पहुंच चुकी है वैक्सीन की पहली खेप, पूरा पढ़ें

हल्द्वानी: कोरोना महामारी का हल अब जिले तक पहुंच चुका है। आपको जानकर खुशी होगी की कोविड-19 की वैक्सीन की करीब 12 हज़ार से भी अधिक डोज़ नैनीताल जिले में प्रवेश कर चुकी हैं। 12010 डोज़ के हल्द्वानी पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं देखी जा रही है। विभाग काफी सक्रियता दिखा रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार की रात को काफी देर तक हल्द्वानी स्थित डीएम कैंप कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें कई अन्य तरह के प्लान भी बनाए गए। जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को जिले के तकरीबन 300 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

यह भी पढें: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड छात्रों ने लिया प्रवेश, दूसरे नंबर पर हल्द्वानी

यह भी पढें: खुशख़बरी, उत्तराखंड में 150 एसआई और दो हज़ार क़ांस्टेबल की होगी भर्ती

वैक्सीन के हल्द्वानी आगमन की जानकारी खुद एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन को जिले में बनाए गए वैक्सी स्टोर में स्टोर कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्टोर के बाहर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। बहरहाल टीकाकरण प्रोग्राम में एक मोड़ आया है। दरअसल पहले जिले में चार जगहों पर टीकाकरण होना तय हुआ था। मगर अंत में अब केवल तीन ही केंद्रों को चुना गया है।

इन तीन केंद्रों में महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, मेडिकल कालेज हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला चिकित्सालय नैनीताल शामिल हैं। जिनमें 16 जनवरी को 300 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। हालांकि बाद में जिले के 22 अन्य केंद्रों में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आपको बता दें कि एक वायल में करीब 10 डोज़ हैं। साथ ही एक व्यक्ति को एक बार में 0.5 एमएल डोज ही लगाई जानी है।

सबसे खास बात है कि आपको वैक्सीन लगाने के बाद विभाग द्वारा बकायदा एक कार्ड बना कर दिया जाएगा। जिसमें टीकाकरण रिकॉर्ड और लाभार्थी का पूरा वर्णन दिया जाएगा। डॉ. पंत ने बताया कि टीका लगाने की तिथि भी कार्ड में लिखी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर एलर्जी से संबंधित दवाइयां रखी जाएंगी। इसके लिए सभी को निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढें: बागेश्वर में दंपति की दर्दनाक मौत,ऊपर गिरा मिट्टी का टीला, घर के लिए मिट्टी लेने गए थे

यह भी पढें: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस टीम में नाराजगी, हरीश रावत ने फिर किया Tweet

यह भी पढें: उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड,विभाग ने जारी किया अलर्ट,लिस्ट में दो जिलों का नाम शामिल

यह भी पढें: तिकोनिया हल्द्वानी: रोडवेज बस ने कूड़ा गाड़ी को मारी टक्कर तो हुई मारपीट, पुलिस ने लिया एक्शन

To Top
Ad