Nainital-Haldwani News

नैनीताल आने वाले सैलानी ध्यान दें,कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

नैनीताल: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश के साथ साथ नैनीताल आने वाले सैलानियों की रैंडम कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं। लिहाजा उत्तराखंड और देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

दरअसल सोमवार को नैनीताल जिला कार्यालय सभागार में कोविड-19 के विषय में प्लानिंग करने के लिए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की। सभी कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ उन्होंने कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मानकों के पालन के लिए पुलिस को भी दिशा-निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:फेसबुक पर प्रेमिका के लिए डाला पोस्ट और हो गया लापता, छात्र नेता का नंबर भी है ऑफ

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:हेलो…मैं BSNL से बोल रहा हूं,रिचार्ज के नाम पर उड़ाए तीस हजार रुपए

नैनीताल में हर समय पर्यटकों की आवाजाही रहती है। अब चूंकि देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। जिसके बाद से उत्तराखंड शासन-प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में नैनीताल जिले को भावी संक्रमण से बचाने के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने यहां आने वाले पर्यटकों और होटल संचालकों के लिए प्लान बनाया है।

उन्होंने उपजिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए हैं कि होटल एसोशिएसन व व्यापार मण्डल के साथ मिलकर कर्मचारियों और पर्यटकों की रैंडम जांच की जाए। साफ सी बात है रैंडम जांच होने से पर्यटकों में वह भय नहीं रहेगा जो कि पहले के समय में रहा था जब हर किसी की जांच के आदेश दिए गए थे। बहरहाल इससे पर्यटकों में भय नहीं रहेगा तो नैनीताल के पर्यटन को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: UOU हुआ स्मार्ट, छात्र APP से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट और डिग्री

यह भी पढ़ें: चिंताजनक:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, देहरादून की सीमाओं पर होगी रैंडम सैंपलिंग

यह भी पढ़ें: एक अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों को खोलने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार,मोहर लगने का इंतजार

To Top