Nainital-Haldwani News

नैनीताल: उत्तराखंड के मुखिया तीरथ सिंह रावत का दौरा कल, DM गर्ब्याल ने साझा किया प्रोग्राम

रामनगर: राज्य के नए मुखिया पहली बार जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस बात की जानकारी नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है। उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत का पूरा कार्यक्रम साझा किया है।

यह भी पढ़ें: IAS और PCS अधिकारियों के बाद तीरथ सरकार में त्रिवेंद्र के पांच सलाहकारों की छुट्टी, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: बेटी फिर कमाल कर गई…कंडाई गांव की सोनिया राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने पर कोरोना टेस्ट और होम क्वारंटाइन अनिवार्य, SOP जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट को स्थगित किया गया

प्रोग्राम कुछ इस प्रकार है:-

– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 21 मार्च को सुबह 9ः45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे।

– फिर 10ः45 बजे हेलीपेड पीएनजी राजकीय महाविद्यालय रामनगर पहुचेंगे।

– सीएम रावत 11 बजे आमडंडा रामनगर में अन्तर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह मे शिरकत करेंगे।

– इसके बाद वह 12ः15 बजे आमडंडा से कार के माध्यम से 12ः35 बजे गर्जिया मंदिर पहुंचेंगे जहां वह दर्शन एवं पूजन करेंगे।

– मुख्यमंत्री रावत 1:20 बजे पीएनबी राजकीय महाविद्यालय रामनगर से हेलीकाप्टर द्वारा विकास नगर देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें: ये तीरथ टीम है भाई,अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए प्रकार की Online ठगी, अश्लील बातें कर युवतियां ऐंठ रही हैं रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है तबादलों का दौर, अब इन IAS और PCS अधिकारियों की बारी

यह भी पढ़ें: Well done ट्रैफिक पुलिस,उत्तराखंड में नियम तोड़ने पर काटा मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालान

यह भी पढ़ें: सल्ट मिशन पर निकली BJP,स्वर्गीय विधायक के सपनों के लिए दिन रात एक करना का किया वादा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोटाहल्दू गौला गेट पर लगी भयानक आग, 50 मजदूरों का उजड़ा घर

To Top