News

आमा-बूबू करेंगे तीर्थ यात्रा, नैनीताल में दोबारा शुरू हुई पवित्र मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना

हल्द्वानी: बुजुर्गों को देवभूमि के तीर्थ स्थानों की यात्रा कराने के लिए मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना फिर से शुरू हो गई है। इस योजना की शुरुआत गुरुवार को नैनीताल से हुई।  जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड़ ने 23 तीर्थ यात्रियों की बस को बागेश्वर दर्शन के लिए टीआरसी सूखाताल, नैनीताल से रवाना किया।

सपना हुआ साकार, अब पहाड़ों में होगा हवाई सफर, इतना होगा किराया, जानें पूरी खबर

इस दल में 14 महिलाए और नौ  पुरूष शामिल हैं।इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रताप सिंह मनराल, विनोद रावत, भोपाल सिंह क्यूरा, टीआरसी मल्लीताल के मैनेजर बसन्त बल्लभ जोशी, बीना सुयाल आदि उपस्थित थे।

इस योजना के दोबारा शुरू होने पर गौड़ ने कहा कि इससे पिछले साल जिले में बड़ी संख्य में बुजुर्गों ने तीर्थ स्थानों की यात्रा की। जिन परिवारों में बुजुर्गों का सम्मान होता है वहां खुशी हर वक्त रहती है। इस भावना के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है और मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना प्रारम्भ की गयी है।

रामनगर:अंडे नहीं लाया पति तो गुस्से में पत्नी ने खुद को लगा दी आग, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि  योजना के अन्तर्गत बागेश्वर, गंगोलीहाट के साथ ही जागेश्वर के भी दर्शन कराये जायेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बुजुर्गों का मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना में पर्यटन विभाग में पंजीकरण जरूर कराए ताकि वो सुकुन  के साथ  तीर्थ स्थलों का दर्शन करें। बुजुर्ग इस योजना का नि:शुल्क लाभ उठा सकते हैं।

दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 22 दिन की बच्ची की मौत, शादी को नहीं हुआ था एक साल

To Top