Nainital-Haldwani News

नैनीताल HC: सीनियर वकील पर महिला वकील ने लगाए दुष्कर्म के आरोप, केस दर्ज

हल्द्वानी: नैनीझील के किनारे बसे शहर से एक गंभीर खबर सामने आई है। यहां मल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला एडवोकेट ने अपने सीनियर पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सीनियर ने महिला का शारीरिक और मानसिक तौर पर शोषण किया। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली में महिला ने तहरीर सौंपी है। जिसके अनुसार बताया है कि वह 2016 से हाइकोर्ट में जूनियर अधिवक्ता के तौर पर काम कर रही है। जहां पर एक न्यायिक अधिकारी ने अपने बेटे को उसके साथ प्रैक्टिस पर लगा रखा है। बता दें कि कथित न्यायिक अधिकारी का बेटा हाइकोर्ट में सीनियर एटवोकेट है। अधिकारी के इस प्रस्ताव को स्वीकारते हुए 2017 मे महिला ने प्रैक्टिस शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्वीट,ऋषभ पंत आपने उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया

यह भी पढ़ें: अब नए नाम से जाना जाएगा हल्द्वानी का ओके होटल चौराहा, नगर निगम ने लिया फैसला

आगे महिला का कहना था कि छह महीने बीतने के बाद सीनियर ने उसके शादी करने की बात कही। जिसपर महिला ने कहा कि पहले घरवालों की सहमति होनी ज़रूरी है। युवक ने परिजनों की सहमति होने का आश्वासन देते हुए धोखे से उससे शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद कई बार महिला को झांसे में रखकर ज़बरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का सिलसिला चलता रहा।

हालांकि पिछले साल युवक द्वारा महिला के घर पर रिश्ता लेकर भी जाया गया। जहां उसने तमाम दहेज़ समेत कई एक मांगों को सामने कर दिया। लेकिन जब से महिला ने दहेज देने से इन्कार किया। तभी से युवक द्वारा शादी के लिए परिजनों के राजी नहीं होने की बात की जा रही है। इसके बाद जब महिला ने नाराज़गी ज़ाहिर की तो युवक द्वारा उसे सूनसान जगह पर ले जा कर मारा और धमकाया गया।

जिसके बाद महिला ने कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गढ़विहार फेज नंबर एक मोहकमपुर देहरादून निवासी अरुण प्रताप साह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सोनू बाफिला को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देहरादून के अभिमन्यु का नाम लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भूख लगी तो मंगाया पिज्जा, डिलीवरी के नाम पर ठगों ने खाते से उड़ाए 20 हज़ार रुपये

यह भी पढ़ें: कुंभ:श्रद्धालुओं को नकदी की कमी नहीं होगी,मेला अधिकारी ने लांच की मोबाइल ATM वैन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में वॉल्वों बसों से यात्रियों ने बनाई दूरी,स्टेशन से वापस डिपो लौट रही हैं बसें

To Top