Nainital-Haldwani News

जनता की शिकायतों को किया नज़रअंदाज़ तो नैनीताल SSP ने चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

हल्द्वानी: जिले में विगत दिनों हुई एक सड़क दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए नैनीताल की एसएसपी ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि ग्रामीणों के रोष के बाद जिले की नई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने यह कदम उठाया है।

मामले पर नज़र डालें तो कुछ दिन पूर्व रामनगर के पीरूमदारा चौकी अंतर्गत थारी बेरी गांव में एक बाईक लोडेड ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थी। बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे युवक को अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़ें: वाह रे प्यार,बिल्ली के लिए बेंगलुरु से नैनीताल पहुंचा कपल,खर्च हुए ढाई लाख रुपए

यह भी पढ़ें: नैनीताल: ग्रामीणों की परेशानी डीएम ने हल कर दी,राशन कार्ड के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं

घटना से आक्रोशित गांव वासियों ने ट्रैक्टर को फूंक डाला। गांव वालों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में कितनी बार पुलिस से इस बारे में ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया था। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।

अब मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कठोर एक्शन लिया है। उन्होंने पीरूमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि जब से प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल में पदभार संभालने पहुंची हैं, उन्होंने एकाएक मुहिम शुरू की हैं। जिसमें मुख्य रूप से नशे को जड़ से हटाना और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा है।

उन्होंने शुरुआती दिनों में ही साफ कर दिया था कि जनता की शिकायतों को किसी भी कीमत पर नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। अगर कोई भी अफसर या पुलिसकर्मी ऐसा करते पाया जाता है तो कार्यवाही ज़रूर होगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था पर लटकी तलवार, कर्मचारियों ने कहा इंसाफ नहीं तो काम नहीं

यह भी पढ़ें: ICC ने मोहम्मद नावेद और शाईमन अनवर बट पर लगाया लाइफ बैन, दोनों ने किया था मैच फिक्स

यह भी पढ़ें: सल्ट पहुंचकर सीएम ने अपने साथी को दी श्रद्धांजलि, सपना पूरा करने का किया जनता से वादा

यह भी पढ़ें: देहरादून में सनसनीखेज वारदात,बेटे और बहु ने मां को उतारा मौत के घाट,बचने के लिए रची कहानी

To Top