Nainital-Haldwani News

नशे की गिरफ्त से बाहर आएगा नैनीताल, स्पेशल पुलिस टीमें कसेंगी कारोबारियों पर शिकंजा

नैनीताल: यह बात किसी से नहीं छिपी है कि शहर नशे के कीड़े से ग्रसित हो चुका है। युवा तक नशे की लत में बुरी तरह फंस गए हैं। जगह जगह नशे को कारोबार भी पकड़े गए हैं। मगर अब पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। नवनियुक्त एसपी देवेंद्र पिंचा की लिस्ट में सबसे पहले नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का ही काम है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी एसपी काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही स्पेशल टीमें बनाई जाएंगी, जिससे नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।

बुधवार को पहली बार नैनीताल पहुंचे एसपी ट्रैफिक व क्राइम देवेंद्र पिंचा ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरोवर नगरी में पर्यटन के लिहाज़ से ट्रैफिक को लेकर काफी काम किए जाने हैं। जिसके लिए कारोबारियों से भी सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही कुंभ के चलते शहर के दोनों थानों में पुलिसकर्मियों की कमी है और एसएसपी से अतिरिक्त कर्मी नियुक्त करने का आग्रह किया गया है। 

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर को मिला अपने पूर्व कप्तान का साथ, कुंबले बोले मैं तुम्हारे साथ हूं वसीम

यह भी पढ़ें: पौड़ी में किए काम को नैनीताल में दोहराएंगे डीएम गर्ब्याल,सेब उद्यान विकसित करने का बनाया प्लान

नशे पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से टोल-फ्री नंबर जारी किये जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार की जानकारी 7519051905, 9719291929 पर दे सकता है। एसपी देवेंद्र पिंचा का कहना है कि सूचना देने वाले की जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जल्द नशे के खिलाफ आम जन को जागरूक के उद्देश्य से शहर में होर्डिंग लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में नशे के बढ़ते प्रचलन को चिंताजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीमों का गठन होगा। इस दौरान उन्होंने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई सुझाव मांगे।

यह भी पढ़ें: चमोली:धौलीगंगा का बढ़ा जल स्तर,रोकना पड़ा बचाव कार्य,टनल से निकली टीम,गांव में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा में बढ़ा मौत का आंकड़ा, पिथौरागढ़ के रवींद्र कुंवर का शव मिला

यह भी पढ़ें: इस मामले में उत्तरकाशी बना राज्य का नंबर वन जिला, सीएम रावत हुए जनता के परिश्रम के मुरीद

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों की हिम्मत तो देखिए, मुखानी थाने के एसओ की बनाई फेक आइडी और मांगने लगे रुपए

To Top
Ad