Nainital-Haldwani News

जनता को जागरुक करेगी नैनीताल पुलिस, SSP ने की सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

हल्द्वानी: जिले के नए पुलिस कप्तान की ज़िम्मेदारी कुछ दिनों पहले आइपीएस ऑफिसर प्रीति प्रियदर्शिनी को मिली थी। इसके बाद आज उन्होंने हल्द्वानी से समूचे जिले के लिए यातायात मुहिम की शुरुआत कर दी है। दरअसल हर साल की तरह इस बार भी सड़क सुरक्षा माह अभियान शुरू किया जाना था जो कि 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलाया जाना है।

32वें सड़क सुरक्षा माह के अभियान को नैनीताल की नइ एसएसपी ने कोतवाली हल्द्वानी के बाहर हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें यातायात के बारे में लोगों को जागरुक करते बैनरों के साथ स्कूटी पर निकल पड़े हैं। पुलिस का नारा है “सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा”। पुलिस ने सम्मानित जनता से अपील की है कि जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में उनकी मदद की जाए। इसके साथ ही नैनीताल पुलिस का मानना है कि पुलिस हर कदम जनता की रक्षा में तत्पर है। इसी कारणवश यह अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस अभियान में पुलिस द्वारा एक महीने तक जिले के लोगों को यातायात नियमों की ओर जागरुक किया जाएगा। जिसमें कि पुलिसकर्मी सड़कों पर बैनर लेकर गश्त मारते दिखेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि नैनीताल जिले को एक महिला एसएसपी मिलने से एक अलग तरह की ऊर्जा लोगों में और पुलिस में आ गई है। लोगों का मानना है कि एक महिला जनता के दर्द को और बेहतर तरह से समझ पाने में सामर्थ्य होगी। जानकारी के अनुसार इस सड़क सुरक्षा अभियान में महिला पुलिसकर्मी भी पुरुष जवानों का साथ देती दिखेंगी।

किन किन नियमों पर है पुलिस का ज़ोर :-

1. यातायात के नियमों/संकेतों का पालन करें एवं अपने आपको तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें

2. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट/स्टैंडर्ड मानक का ही प्रयोग करें ताकि आपकी पूर्ण सुरक्षा हो सके

3. दो पहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारी हेलमेट का प्रयोग करें

3. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें

4. खतरनाक एवं तेज गति से वाहन ना चलाएं तथा वाहन में तेज आवाज करने वाला साइलेंसर/प्रेशर हॉर्न ना लगाएं

4. चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें

5. नशे की हालत में वाहन ना चलाएं

6. वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठे

7. वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें

यह भी पढ़ें: मिनटों में पूरा होगा आपका सफर, पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षक की बैकलॉग और नई भर्ती, चयन प्रक्रिया का टाइम टेबल तैयार

8. नाबालिग बच्चों को वाहन ना देकर सुरक्षित रखें

9. अपने वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग ना करें

10. डीएल, आरसी, बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलाएं

11. वाहन को मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें

12. रात्रि के समय लो बीम में वाहन चलाएं तथा एलईडी लाइट का प्रयोग ना करें

नैनीताल पुलिस ने यह भी कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले को पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आप किसी भी यातायात संबंधित सुझावों के लिए यातायात पुलिस जनपद नैनीताल के हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं।

ज्यादातर दुर्घटनाएं जल्दबाजी, लापरवाही एवं वाहन की गति अधिक होने की वजह से होती हैं। ऐसे में आपके धैर्य चिंतन व मानवीय सहयोग से किसी का अमूल्य जीवन संकट में आने से बच सकता है। कृपया पुलिस का सहयोग करें और खुद की रक्षा करें।

To Top