Uttarakhand News

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गश्त कर रहे वनकर्मी पर बाघिन ने किया हमला, सिर पर 57 टांके

नैनीताल: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी के पास वन कर्मी गशत कर रहे थे। अचानक से एक बाघिन ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें से एक वन कर्मी बाघिन के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य वन कर्मियों ने बाघिन कि चपेट में आए साथी को बचाने के लिए पांच राउंड फायरिंग की गई जिससे बाघिन ने वन कर्मी को छोड़ दिया और वन कर्मी की जान बचाई गई।

आपको बता दे कि वन कर्मी और स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स, दरोगा नवीन पपने के नेतृत्व में सुबह 09 बजे करीब बिजरानी रेंज के चोरपानी बीट कंपार्टमेंट संख्या नंबर आठ के पास ग्शत कर रहे थे। तभी अचानक एक बाघिन ने त्रिलोक सिंह वन कर्मी पर हमला कर दिया और वह बाघिन कि चपेट में आ गए अन्य वन कर्मियों ने त्रिलोक सिंह को बचाने के लिए 5 राउंड फायरिंग की ओर बाघिन ने गोलियों की आवज सुनकर वन कर्मी को छोड़ दिया। वन अधिकारियों को सूचना प्राप्त होने के बाद वन कर्मी को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े: प्रदूषण मुक्त होगी नैनीझील, देश में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब होगा

यह भी पढ़े: हल्द्वानी के स्वामी राम कैंसर अस्पताल में कोबरा घुसने से मचा हड़कंप

डॉ० अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि वन कर्मी के सिर पर बाघिन के नाखूनों द्वारा हमला हुआ जिसमें सिर में करीब 57 टांके आए है और वन कर्मी की स्थिति खतरे से बाहर है।यह हमला बाघिन ने अपने शावकों कि सुरक्षा के लिए किया था अब वन कर्मियों को ध्यान से गश्त करने के निर्देश दिए गए है और ग्रामीणों को जंगल में जाने की अनुमति नहीं दी गई है क्यूंकि बाघिन शावकों की सुरक्षा के कारण हमलावर हो गई है।

To Top