Uttarakhand News

नैनीताल लोकसभा: अजय की महाविजय, हरीश रावत पर रिकॉर्ड जीत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर मोदी लहर देखने को मिली । भाजपा ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर तीन दशतों पुराना इतिहास दोहराया है। भाजपा का प्रदर्शन साल 2014 के लोकसभा चुनाव से भी अच्छा रहा है।  वहीं उत्तराखण्ड में भाजपा एक बार फिर कांग्रेस का सफाया करने में कामयाब हुई है। उत्तराखण्ड की सभी पांच सीटे भाजपा के पक्ष में रही हैं।

ajay bhatt wins from nainital lokshabha seat

ajay bhatt wins from nainital lokshabha seat

नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत को 339098 मतो से हराया। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 770548 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 431450 मत मिले और बसपा के नवनीत अग्रवाल को 28362 मत मिले। भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट को 7022 मत डाकमतपत्रो से प्राप्त हुए, कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत को 1998 डाक मतपत्र मिले। अजय भट्ट के विजयी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा अजय भट्ट को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अजय भट्ट की कप्तानी में पार्टी को शानदार जीत मिली थी, लेकिन उन्हें हारक का सामना करना पड़ा था। यह बात भट्ट के रिपोर्ट की छवि को थोड़ा खराब कर रही थी।  रानीखेत सीट पर  करन महरा ने उन्हें हराया था। महरा व भट्ट पुराने राजनैतिक प्रतिद्धंद्धी है। इसके अलावा जिले समते राज्य में उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों को उठाकर रखा। प्रत्याशी ही नहीं बल्कि स्टार प्रचारकों ने भी राष्ट्रीय अपनी जनसभाओं में राष्ट्रीय मुद्दों को ही उठाया।  सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह सबसे अधिक मतदान है। लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा। यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा। प्रक्रिया के मुताबिक, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है। इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं।विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं। इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिए थे।

To Top