Nainital-Haldwani News

यात्री कृपया ध्यान दें,एक साल बाद अब लालकुआं और रामनगर से शुरू होंगी ये दो ट्रेनें

लालकुआं: नगर और आसपास के इलाकों के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। करीब एक साल से बंद पड़ी लालकुआं से हावड़ा जाने वाली ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई है। 16-17 अप्रैल से 25-26 जून तक के लिए ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। रामनगर-आगरा फोर्ट ट्रेन के शुरू होने की तारीख भी सामने आई है।

पिछले साल यह कोरोना वायरस का ही प्रकोप था कि बसें, ट्रेनें सब बंद हो गई थी। धीरे धीरे शहरों के अनलॉक होने के साथ साथ सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चलना शुरू हुईं। ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया। अब इसी कड़ी में लालकुआं-हावड़ा ट्रेन के संचालन की घोषणा की गई है।

यह भी पढें: नाबालिग युवक ने 11 साल की मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार, रुद्रपुर से हुआ गिरफ्तार

यह भी पढें: नैनीताल जिले में 107 मामले सामने आए , हल्द्वानी में बने 7 कंटेनमेंट जोन, लिस्ट जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लालकुआं से हावड़ा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का संचालन एक साल बाद फिर 16 मार्च से शुरू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन में निम्न 19 कोच लगाए जाएंगे :-

* जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच

* साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच

* शयनयान श्रेणी के नौ कोच

* वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच

* वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच

यह ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक हर शुक्रवार को हावड़ा से सुबह सवा आठ बजे चलकर शनिवार को सुबह 6.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी। लालकुआं से यह प्रत्येक शनिवार को शाम सात बजकर 25 मिनट पर चलकर अगले दिन 18:25 पर हावड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढें: उत्तराखंड में सामने रिकॉर्ड कोरोना केस, इन 24 इलाकों को किया गया है सील, सतर्क रहें

यह भी पढें: उत्तराखंड: जंगल में लगी आग, 18 साल के सतबीर ने बचाई 32 ज़िंदगियां

इसके अलावा 11 अप्रैल से रामनगर-आगरा फोर्ट ट्रेन भी शुरू कर दी जाएगी। हफ्ते में मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को रामनगर से शाम 7:50 पर चलकर यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे आगरा पहुंचेगी। इसके बाद वहां से 12 अप्रैलकी शाम 8:40 बजे चलेगी और 13 को सुबह 7:20 पर रामनगर पहुंचेगी।

बता दें कि इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। इस बारे में बात करते हुए रामनगर रेलवे स्टेशन मास्टर सचिन अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। जो कि निम्न प्रकार हैं :-

* एसएलआरडी के दो कोच

* साधारण द्वितीय श्रेणी के छह कोच

* शयनयान श्रेणी के छह कोच

* वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच

* वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच

यह भी पढें: हल्द्वानी में मिले 14 कोरोना मरीज, जज फार्म समेत 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा

यह भी पढें: उत्तराखंड:बाहर से आने वालों को एक हफ्ते क्वारंटाइन होना पड़ेगा,जिले में नियम लागू

To Top