Nainital-Haldwani News

बेतालघाट की जनता को विकास की सौगात, 15 करोड़ की योजनाओं का हुआ लोकार्पण

हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव नजदिक आने से प्रदेश सरकार और सभी राजनैतिक दल भी अपने काम गिनाने लग गये है। उत्तराखंड की सरकार ने अपने दाव खेलने शुरू कर दिये है। इसी बीच नैनीताल के बेतालघाट को सरकार से बड़ी सौगात मिल गई । नैनीताल के संसद भगत सिंह कोश्यारी , परिवाहन मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने सोमवार को जीआईसी जीतुवापीपल में 15.25 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सांसद कोश्यारी ने लोगों की मांग पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों से विद्युत विहीन गांवों में सोलर बिजली लगाने को कहा। सांसद ने इंटर कॉलेज में मैदान के समतलीकरण के लिए सांसद निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।

कुमाऊं द्वार बनेगा चुनाव द्वार,लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने हल्द्वानी पहुंचेंगे योगी

इन योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

31.60 लाख की पेयजल योजना, ग्राम पंचायत सौनाली तोक में जलागम विभाग से सात लाख की पाइप लाइन, चार लाख की पेयजल योजना, सौनाली तोक में पांच लाख का सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण हुआ। 173.86 लाख से तल्लीपाली-मल्लीपाली सूखा मोटर मार्ग, 1045.97 लाख से बिनकोट चंद्रकोट मोटर मार्ग, 205.78 लाख से कालाखेत से दिग्थरी मोटर मार्ग, 12.95 लाख से ग्राम सुनस्यारी में सामुदायिक भवन निर्माण, 2.68 लाख ग्राम तौराड़ मोटर मार्ग निर्माण, 8.53 लाख से ढोलगांव में पैदल मार्ग निर्माण, 2.84 लाख रुपये से सुनस्यारी में सीसी मार्ग निर्माण का शिलान्यास हुआ।

सीएम रावत से मिलने पहुंचा ऑस्ट्रेलिया से भारत आया क्रिकेट का जबरा फैंन, सीएम ने की प्रशंसा 

बेतालघाट भ्रमण से पहले सांसद भगत सिंह कोश्यारी और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कुजगढ़ नदी पर बन रहा पुल देखा। निर्माणाधीन पुल में काम चार माह से रुकने की जानकारी मिलने पर सांसद कोश्यारी ने एसडीएम प्रमोद कुमार से निर्माणधीन पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया ।

To Top