Uttarakhand News

नैनीताल: लापता पशुधन प्रसार अधिकारी की मिली कार, अंदर मिलें खून के निशान

max face clinic haldwani

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के धारी तहसील के पदमपुरी गांव में एक लावारिस कार के अंदर खून के निशान मिलने से सनसनी मच गई है। कार स्वामी का पता लगाने में सामने आया कि वो भी अगस्त 6 से लापता हैं। मामले की गंभीरता तो देखते हुए राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबर के अनुसार कुछ दिनों से तहसील के पदमपुरी गांव के हाईडिल के पास बलेनो कार संख्या यूके 04 वाई 4407 लावारिस हालत में खड़ी थी। काफी दिन तक कार को खड़ा देख लोग भी आश्चर्य रहे।

शनिवार को कुछ लोगों के कार के पास जाकर देखा कि अंदर खून के निशान हैं। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना राजस्व पुलिस की दी।

मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ललित मोहन जैड़ा व टीम ने गांव में खोजबीन की तो कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद कार मालिक का पता लगाया गया तो सामने आया कि कार अल्मोड़ा जिले से लगे क्वारब प्यूड़ा निवासी विजेंद्र कुमार टम्टा पुत्र राजेंद्र किशोर की है।

विजेंद्र कुमार टम्टा नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक के सिनौली में पशु चिकित्सा विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि विजेंद्र बीते 6 अगस्त को रामगढ़ एक विभागीय बैठक में गये थे तब से वह लापता है।

विजेंद्र के परिजनों ने कुछ दिन पहले पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। वह ​​सूचना मिलने पर अल्मोड़ा पुलिस परिजनों के साथ पदमपुरी गांव पहुंची तथा कार को वहां से ले गई। कार में खून के निशान तो मौजूद है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसका लेना देना विजेंद्र के लापता होने से है या नहीं।

To Top