Nainital-Haldwani News

VIP कल्चर छोड़ पर्ची कटवाने के लिए लाइन पर लगीं नैनीताल डीएम की पत्नी, वायरल

नैनीताल: राज्य भर से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है जो युवाओं व जनता के सामने मिसाल पेश करते हैं। ये मिसाल पेश करने वाले मामले बताते हैं कि इस धरती पर मौजूद हर कोई व्यक्ति बराबर है। उत्तराखण्ड में तमाम ऐसे अधिकारी हैं जिनकी कार्यशैली हर वक्त सुर्खियों में रहती है। उस कार्यशैली में जनता के प्रति वफादारी भी दिखती है और उसमें युवाओं को प्रेरित करने का दम भी होता है। नैनीताल के डीएम सविन बंसल की पहचान भी ऐसी ही है। अल्मोड़ा के बाद डीएम बनकर नैनीताल पहुंचे सविन बंसल पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी कुर्सी संभालते ही उन मुद्दों का हल निकालना शुरू किया जो परेशानी के रूप में जनता की जुबान पर रहते हैं। ये तो बात डीएम की हो गई। अब उनकी पत्नी सुरभि बंसल ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ नैनीताल जिला ही नहीं पूरा देश करने लग गया है।

वीआईपी कल्चर को पीछे छोड़ते हुए वह आम आदमी की तरह बीडी पाण्डेय अस्पताल की लाइन में लगी। करीब आधे घंटे लगकर अपने बच्चे को दिखाने के लिए पर्ची कटवाई। इस दौरान जिसने भी उन्हें देखा वो सकते में रह गया। शायद ये उस समाज की तस्वीर थी जो हर किसी के वक्त और जिम्मेदारी को खुद से बड़ा मानता है, वरना हमारे देश में जुगाड़ नाम की चीज ही हर वक्त वायरल रहती है। इसके अलावा डीएम की पत्नी अपने बच्चे के इलाज के सिलसिले में सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचे ऐसे मामले काफी कम ही सामने आते हैं।

डीएम संविन बंसल की पत्नी की हॉस्पिटल की फोटो सोशल मीडिया पर जैसी ही आई लोगों ने तारीफ करना शुरू कर दिया। नहीं तो आम आदमी हर दिन हर वक्त वीआईपी कल्चर से परेशान ही रहता है। आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवाना और उसके बाद डॉक्टर को दिखाना ये सुरभि बंसल की सादगी ही है जो लोगों को तारीफ करने में मजबूर कर रही है।

To Top