Uttarakhand News

लॉकडाउन के बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी जानकारी

हल्द्वानी: लॉकडाउन के बाद से तमाम स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थान बंद हैं। कोरोना वायरस के चलते विद्यार्थियों को अपने सेशन की चिंता होने लगी है। इस वक्त तमाम विश्वविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं होती हैं। वायरस ने पूरे एकेडमिक सेशन को पीछे कर दिया है। वैसे कई निजी स्कूलों व कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय भी इस तरफ रूचि दिखा रहा है और जल्द फैसला हो सकता है।  

कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल के परिसरों के सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण की जानकारी देने की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद उन्हें तीन दिन में विवि को रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। छात्रों की पढ़ाई में आसानी हो उसके लिए कुलपति प्रो. केएस राणा ने दो दर्जन विभिन्न वेबसाइट की सूची जारी की है। इनमें फ्यूचर लर्निंग, ओपन लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग, ओपन कल्चर, स्किल शेयर, स्वयं, यूडसिटी, एलिसन आदि शामिल हैं। प्रो. राणा ने अध्यापकों और विद्यार्थियों से इनका लाभ उठाने की अपील की है।

तीनों परिसरों के निदेशकों को पत्र भेजकर कहा गया है कि विवि के पूर्व निर्देश के क्रम में विभिन्न विभाग ऑनलाइन शिक्षण के लिए क्या तैयारी कर रहे हैं, इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
विवि ने निदेशकों से कहा कि यह जानकारी प्रदेश की राज्यपाल और मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली को भी दी जाएगी।

To Top