Nainital-Haldwani News

नशे के खिलाफ पुलिस का प्लान तैयार, नैनीताल में अब करोबारी और तस्करों की खैर नहीं

हल्द्वानीः नैनीताल जिले में फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है,जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी तस्करों और नशेड़ियों को दबोचने के लिए प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है । रोहित हत्याकांड मामले में नशे के कारण रोहित को अपनी जान गवांनी पड़ी थी। जिसके बाद ये तो साफ हो गया कि कई युवा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए भी तस्करी का काम करने लगे है।रोहित हत्याकांड मामले में ये तो साफ है कि नशे ने रोहित के परिवार के साथ संदीप के परिवार को भी बर्बाद कर दिया । रोहित हत्याकांड के बाद नैनीताल व्यापार मंडल भी अब नशे को जड़ से उखाडने में पुलिस प्रशासन का पूरा साथ देने की बात कर रहा है। रोहित के स्मैक तस्कर होने से कई लोग रोहित के परिवार की मदद करने से बच रहे थे।नैनीताल जिले के पूर्व एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने भी बड़े स्तर में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई थी। जिसके बाद कुछ हदतक नशे के कारोबार और तस्करी में रोक लगी थी । पर ये जाल कई घरो तक फैल चुका है,जिससे निकलना बहुत मुश्किल है। कई नाबालिग बच्चे नशे की लत के कारण चोरी भी कर रहे है।

उत्तराखण्ड न्यूज: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

नशा मुक्ति केंद्र लामाचौड़ स्थित मानस नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक गणेश मेवाड़ी ने जानकारी दी कि 14-30 साल उम्र के हर माह 30-35 नशेड़ी सेंटर में उपचार को भर्ती हो रहे है । इनमें नाबालिगों की संख्या कम से कम दस होती है । उत्तराखण्ड में पिछले लंबे से वक्त से नशे ने युवाओं को अपनी ओर खींचा है। तस्कर को निशाने में छात्र रहते हैं इसलिए राज्य के उन स्थानों पर नशा ज्यादा है जहां पर कॉलेजों की संख्या अधिक है।

To Top