Nainital-Haldwani News

नैनीताल में रोपवे की ट्रॉली फंसी, यात्रियों की सांसे अटकी, डेढ़ घंटे तक हवा में लटके रहे

नैनीताल की बोटिंग और रोपवे यात्रा पूरे विश्व में विख्यात है। पहली बार नैनीताल का दिदार करने पहुंचने वाले सैलानी बोटिंग और रोपवे यात्रा जरूर करते हैं। जो यात्रा लोगों को नैनीताल से जोड़ती है वो यात्रियों के लिए परेशानी का विषय बन गई। एक ट्रॉली रोपवे मार्ग के बीच में फंस गई, जिससे ट्रॉली में सवार सैलानियों की सांसें अटक गईं। यह घटना मंगलवार को शाम चार बजे हुई, जिससे हड़कंप मच गया। ट्रॉली में तीन पर्यटक समेत दो अन्य कर्मचारी सवार थे।


घटना का कारण बिजली संबंधी समस्या के चलते केबल कार के ऑटो ब्रेक लग जाना बताया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ट्रॉली में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित उतारने के लिए राहत बचाव अभियान शुरू किया गया। कुछ वक्त के लिए सभी की सांसे अटकी रही। बता दें कि रोपवे सेवा का संचालन नैनीताल नगर निगम द्वारा किया जाता है। रोपवे को साल 1985 से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस घटना के बारे में रोपवे प्रबंधक शिवम शर्मा का कहना है कि मंगलवार चार बजे के करीब विद्युत फॉल्ट आने से केबल कारों में ऑटो ब्रेक लग गए थे। इससे मल्लीताल से स्‍नो व्‍यू की तरफ चढ़ रहे केबल कार के पांच सवार फंस गए। प्रशिक्षित बचाव कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सभी पांच सवारों को सुरक्षित निकाल लिया। नीचे की तरफ आ रही केबल कार खाली थी। हर साल रोप वे (केबल कार) की रिपेयरिंग होती है और अगले हफ्ते से केवल कार की रिपेयरिंग होनी थी उससे पहले ही अचानक यह खराब हो गई, और केबल कार को ठीक करने वाली कंपनी को घटना की सूचना दे दी गई है। गाजियाबाद से रोप वे मेंटिनेंस करने वाली कंपनी आकर रोपवे का निरीक्षण कर खामी दूर कर लिया जाएगा।

To Top