Nainital-Haldwani News

नैनीताल:बुखार से पीडित शहरी इलाके, ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है स्केबीज रोग

नैनीताल: जिले के मैदानी इलाकों में वायरल और डेंगू के चपेट में हैं। हल्द्वानी में 300 से ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं। डेंगू से मैदानी इलाके लड़ ही रहे थे कि ग्रामीण इलाकों में स्केबीज नाम की बीमारी सामने आ रही है और तेजी से फैल रही है। खबर के अनुसार बेतालघाट और ताड़ीखेत ब्लॉक के कई गांवों के ग्रामीण इस रोग की चपेट में आए हैं। सीएचसी में स्केबीज के रोग से ग्रस्त 8-10 रोग रोजाना पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो यह एक स्किन इंफैक्शन है और एक सदस्य को होने से पूरे परिवार को हो रहा है।

max face clinic haldwani

बेतालघाट ब्लॉक के बारगल, धनियाकोट, पाडली , रातीघाट, हरतोला, जजूला और ताड़ीखेत ब्लॉक के भुजान, पातली, बजोल आदि गांवों के लोग इससे पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने साफ किया कि अगर परिवार के एक सदस्य को ये बीमारी हो रही है तो पूरे परिवार को इसका उपचार लेना चाहिए। इसके अनुसार इस रोग से बचने के लिए डॉक्टरों ने रोजाना साफ कपड़े, गरमपानी से हाथ पैर धोने व स्नान आदि से इसे बचा जा सकता है। इस बारे में सीएचसू के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सतीश पंत ने कहा कि हॉस्पिटल में बेहतर इलाज उपलब्ध है। मरीजों की पूर्ण तरीके से मॉनीटरिंग भी की जा रही है।

क्या है स्केबीज रोग

खुजली, खाज (Scabies) एक प्रकार का संक्रमण और चर्मरोग है| खाज (Scabies) जो सरकोप्ट्स स्कैबीई नामक खाज या खुजली के कीटाणुओं से होता है| यह काफी छोटे होने है| इनको नंगी आखों से हम नही देख सकते इनको देखने के लिए लेंस या सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किया जाता है| यह त्वचा को खोदते है और हजारों की  संख्या में अंडे देते है| जिसे खुजली होती है और रात के समय यह तीव्र गति से होती है|

यह खाज (Scabies) या खुजली सभी उम्र के लोगो को हो सकती है| यह अत्यंत संक्रामक है| यह परिवार के सदस्यों और दोस्तों के सम्पर्क में आने से आसानी से एक दुसरे में फैलता है| यह त्वचा, कपड़ो, बिस्तर या अन्य वस्तुओं को सांझा करने से भी आसानी से फैलता है| यह यौन सम्पर्क के द्वारा भी फैलता है|

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पति नशा मुक्ति केंद्र में करा रहा इलाज, पत्नी से दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादलों ने मचाया ताडंव, बादल फटने से मकान ढहा

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी पति से वीडियो कॉल पर कर रही थी बात, हुआ कुछ ऐसा की हुई मौत

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे उन्मुक्त चंद, खुद किया ट्विट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी नैैनीताल बैंक में फिल्मों की तरह दीवार तोड़कर घुसे चोर, हुए नाकामयाब

To Top