Uttarakhand News

Nainital: नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, स्मैक समेत दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानीः Nainital में स्मैक की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। शहर के युवाओं को नशे का सामान देने के लिए नशे के तस्कर आए दिन शहर में जाल बिछाए हुए है। नैनीताल में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन आए दिन अभियान चला रही है। ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मल्लीताल पुलिस ने 5.94 ग्राम स्मैक के साथ दो को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसपी क्राइम रचिता जुयाल ने बताया गुरुवार को टीम बारापत्थर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस ने इसी दौरान मुन्ना नूरी निवासी वार्ड 13 मोहल्ला मस्जिद किच्छा और जावेद फिरोज निवासी वार्ड 13 छोटी मस्जिद किच्छा को बाइक यूके06एएल-7540 पर कालाढूंगी की ओर जाते हुए देखा। पुलिस को देख दोनों डर गए और वापस भागने लग। भागते समय उनकी बाइक सड़क पर ही गिर गई। पुलिस ने जब उनसे पूछा तो दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके पास स्मैक है और वह इसे बेचने के लिए Nainital आए थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 5.94 स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया और दोनों को जेल भेज दिया।

To Top
Ad