Nainital-Haldwani News

नैनीताल: महामारी से लड़ने के लिए युवा संभालेंगे मोर्चा, वेबसाइट पर करें पंजीकरण

Photo-Internet

नैनीताल: भारत देश युवाओं का देश है। कहा जाता है कि हनारे देश की मुख्य धरोहर ही युवा हैं। देखा जाए तो युवाओं की तादाद और ताकत को देखकर यह स्पष्ट भी होता है कि देश दी दिशा और दशा तय करने में सबसे बड़ा हाथ युवाओं का ही रहने वाला है। कोरोना काल में कई युवाओं ने दिल जीते हैं। कई एक लोग मदद के लिए आगे आए हैं। आराम से बाहर आकर यही युवा डटे हुए हैं।

इधर, देवभूमि के युवाओं की हम हमेशा बात करते हैं। इनकी प्रतिभा, जज्बे, हर चीज़ की बात होती है। मगर नैनीताल में अब इन्हीं युवाओं का देशप्रेम भी सामने आएगा। नैनीताल शहर में युवाओं को वॉलंटियर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साफ तौर पर कहा जाए तो अब युवा भी कोरोना महामारी से लड़ने का मोर्चा संभालेंगे।

जिस तरह प्रशासन पहले से ही कोरोना रोकथाम में लगा है। ठीक उसी तरह, अलग अलग प्रयासों से युवा भी उनके साथ जुड़ेंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा बकायदा एक वेबसाइट www.mynainital.in तैयार की गई है। जिसपर युवा पंजीकृ होकर वॉलंटियर बन सकते हैं। यह युवा सब्जी मंडी और बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।

बता दें कि शहर में पहले से सक्रिय दिलदारी संस्था के दस सदस्य पहले से ही वेबसाइट में पंजीकरण कर चुके हैं। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि शहर में स्वच्छता को लेकर कार्य कर रही दिलदारी संस्था के पंजीकृत वालंटियरों को प्रशासन की ओर से सुरक्षा किट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी युवा वॉलंटियर बनकर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान और कोरोना संक्रमित आइसोलेट मरीजों को भी मदद पहुंचाने का काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए लेकिन ठीक होने वाले बढ़ा रहे हैं हौसला

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: जिले में Curfew 10 मई तक जारी रहेगा, डीएम ने इन सेवाओं में दी है छूट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तारीफ के काबिल हैं डॉक्टर जोशी, बेहोशी से होश में आए तो फिर शुरू की मरीजों की सेवा

यह भी पढ़ें: खबरदार, अब नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन वज्रपात करेगा जिले से नशे का खात्मा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भालू ने बेटे पर किया हमला तो पिता ने जान पर खेलकर बचाया, दोनों हुए घायल

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट, दूसरे अस्पतालों की भी करेगा मदद

To Top