National News

एसएसपी के पास पहुंची कांस्टेबल की घिनौनी करतूत,कांस्टेबल पत्नी को दे रहा था धोखा

नई दिल्ली: जनता को सुरक्षित और कानून में भरोसा दिलाने वाले पुलिस अगर खुद जुर्म की राह पर निकाल जाए तो समाज को क्या संदेश जाएगा। भारत में कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लोगों को कानून के दायरे में रहने की सिख देने वाले खुद उसे तोड़ते हैं। ऐसा ही मामला सामने आ रहा है उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से जहां पर कांस्टेबल पति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी को मथुरा में तैनात कांस्टेबल प्रेमिका के चलते कई बार प्रताडित किया। घर का मामला एसएसपी के सामने पहुंचा तो कांस्टेबल ने गलती दोबारा नहीं करने की बात कही लेकिन फिर उसने वही किया।

खबर के मुताबिक छुट्टी पर पति ने उसे मिलने के लिए बुंलदशहर बुलाया। दोनों होटल में गए लेकिन पति पत्नी को वहां अकेला छोड़कर चला गया। पत्नी ने बताया है कि वो अपनी प्रेमिका के पास गया होगा और दोनों को साथ में ही रखना चाहता है। खबर के मुताबिक बागपत की तहसील बड़ौत के गांव कुरड़ी निवासी महिला जिला संभल के एक थाने में  कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी फरवरी 2019 में पुलिस विभाग में ही कांस्टेबल पद पर कार्यरत बागपत के ही युवक से हुई थी। वर्तमान में पति की पोस्टिंग बुलंदशहर के एक थाने में है। शादी के बाद पत्नी को पता चला कि पति का किसी महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध हैं। इसका विरोध करने पर पति उसे प्रताडित करने लगा, यहां तक की उसने दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की डिमांड भी रखी।

महिला के नहीं होने पर कॉस्टेबल प्रेमिका कॉस्टेबल के साथ रहता है। तीन दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर पति से मिलने आई तो पता चला कि पति छुट्टी पर है। पुलिस लाइन में एसएसपी के निर्देश पर सीओ ने उसके पति को फोन कर बुलाया। इसके बाद परिजनों तथा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पति ने समझौते में उसे साथ रखना स्वीकार कर लिया। शनिवार रात को पति उसे अपने साथ लेकर कोतवाली देहात क्षेत्र में एक होटल में लेकर पहुंचा। रात करीब दो बजे पति उससे कुछ देर में आने की कह कर वहां से चला गया। इसके बाद से ही उसके पति का कोई अता-पता नहीं है। रविवार सुबह तक पति के न आने पर पीड़िता एक बार फिर पुलिस लाइन पहुंची और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी ।

इस मामले में प्रतिसार निरीक्षक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शनिवार रात को कांस्टेबल पति और कांस्टेबल पत्नी के बीच वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ही फैसला करा दिया गया था। लेकिन, आरोपी अब फिर से पत्नी को एक होटल में छोड़कर फरार हो गया है। मामले में उचित जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत


To Top