National News

प्राइवेट अस्पतालों में एक मार्च से लगेगा कोरोना का टीका, केवल 250 रुपए की होगी एक डोज

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी गई थी। टीकाकरण प्रोग्राम की शुरुआत के साथ ही सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका बिल्कुल मुफ्त में लग रहा था। सरकारी अस्पतालों में आगे भी टीका मुफ्त में ही लगेगा। बहरहाल अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा।

इसके लिए बकायदा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिशा-निर्देश द्वारा जारी किए गए हैं। 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण में निजी हॉस्पिटलों में भी टीका लगाने के लिए जरें तय कर दी गई हैं। कोरोना का एक टीका 250 रुपए का होगा। इसी में अस्पताल का सर्विस चार्ज भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: बिन्दुखत्ता की ‘कंचन परिहार’ का कमाल, महिला वनडे टीम में बनी उपकप्तान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी-बरेली रोड पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1 मार्च से चलाए जाने वाले तीसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। आपके बता दें कि 45 से 59 साल के बीच के वे लोग जो मंत्रालय द्वारा जारी की गई 20 बीमारियों की लिस्ट में से किसी भी एक बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें भी टीकाकरण के योग्य माना जाएगा।

बता दें कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई। गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए देश में अब तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। इनमें 66,68,974 हेल्थकेयर वर्कर्स और 51,19,695 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ की श्वेता वर्मा का टीम इंडिया में हुआ चयन,पापा के सपने को मां के संर्घष ने किया पूरा

यह भी पढ़ें: नैनीताल को मिली करोड़ों की सौगात,पार्किंग की छत पर बनेगा पहाड़ी फूड कोर्ट

यह भी पढ़ें: ढेर सारी बधाई….नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में मालकोटी गांव के बेटे ने जीता सिल्वर मेडल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,महिला ने मौके पर तोड़ा दम

To Top