National News

कांग्रेस पार्टी ऑफिस में टिकट बंटवारे को लेकर दो गुटे में झड़प, जमकर हुआ बबाल-वीडियो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पूरे देश में माहौल गर्म है। रोजाना बड़ी खबरे सामने आ रही है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में खूब गुटबाजी चल रही है। कोई दल बदल रहा है । इन सभी चीजों से पार्टी को भीतरघात होने का डर सता रहा है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रहा है। गुरुवार को पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे से नाराज होकर दो कांग्रेसी गुटों में हाथापाई हो गयी, यह घटना पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय की है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आपस में हाथापाई कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पैसा लेकर टिकट बाँट रही है। टिकट की खरीद फरोख्त की जा रही है। खबर ये भी है इस हाथापाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल का नाम भी सामने आया है। टिकट बंटवारे को लेकर भड़के दो कांग्रेसी गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात-जूते बरसाए, थप्पड़ बरसाए, पूरी तरह अनुशाशनहीनता मचा दी।

इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस की छवि को काफी हानी हुई है। कार्यकर्ताओं ने जो पैसा लेकर टिकट बांटने का आरोप पार्टी पर लगाया है वो चुनाव में कांग्रेस को झटका दे सकता है। वही तमाम मीडिया ग्रुप्स में इस हाथापाई का वीडियो भी सामने आ गया है।

ये हंगामा उस वक्त हुआ जब चुनाव समिति की बैठक चल रही थी। सदाक़त आश्रम में शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश सिंह मौजूद थे। इस दौरान उग्र समर्थकों ने शक्ति सिंह गोहिल के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की भी की। सदाकत में हंगामा के दौरान ‘गोहिल वापस जाओ’ और ‘अखिलेश सिंह चोर है’ के नारे लगते रहे।

दरअसल, कार्यकर्ता औरंगाबाद सीट कांग्रेस के उम्मीदवार को न मिलने से नाराज हैं। इस सीट से पार्टी के कद्दावर नेता निखिल कुमार का टिकट मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और यह सीट जीतनराम मांझाी की पार्टी हम के खाते में चली गई।

To Top
Ad