National News

सरहद पर बीएसएफ की मुस्तैदी , जब्त की तस्करी के लिए लाई जा रही 22 किलो हीरोइन

नई दिल्ली:भारत पाकिस्तान बॉर्डर से शुक्रवार देर रात बीएसएफ के जवानो ने 22 किलोग्राम हीरोइन जब्त की, इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 110 करोड़ रूपए आंकी जा रही है | इसके आलावा बीएसएफ के जवानों ने पिस्तौल और मैगज़ीन भी बरामद की है |

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात बीएसएफ चेकपोस्ट पर 105 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर कुछ हलचल देखी | चेतावनी देने के बावजूद जब तस्कर नहीं माने तो जवानो ने फायरिंग शुरू कर दी | इस गोलाबारी के बाद तस्कर 22 किलोग्राम हीरोइन और अपनी पिस्तौल छोड़ कर भाग गए |

सर्दियों के मौसम में बर्फ़बारी के कारण बॉर्डर पार से आतंकी व तस्कर सक्रिय हो जाते हैं | अक्सर धुंध की आड़ में भारत में हीरोइन व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जाती है | लेकिन सरहद पर तैनात जवान मुस्तैदी के साथ उनका मुक़ाबला करते हैं |

हर साल की तरह इस बार भी सरहद पर धुंध जवानों को निगरानी रखने में दिक्कत पैदा कर रही है |ऐसी परिस्तिथियों का ही फयदा उठाकर तस्कर बॉर्डर पार से देश में तस्करी करते हैं |

To Top