National News

प्रोफेसर-छात्रा की बातचीत का ऑडियो वायरल, नंबर की आड़ में बोली शारीरिक संबंध बनाने की बात

नई दिल्ली: कॉलेज शिक्षा का मंदिर है जो गुरूजनों को ईश्वर का रूप दिया गया है। गुरू के दिखाया गया रास्ता ही छात्र की कामयाबी की स्क्रिप्ट तैयार करता हैं। लेकिन आज जिस दौर पर हम है वहां इन बातों व ऱिश्तों को कोई जगह नहीं है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा  है बिहार के गया कॉलेज से, जहां अंग्रेजी का डिपार्टमेंट के प्रोफेसर छात्रा से अच्छे नंबर से पास कराने के नाम पर यौन संबंध बनाने के लिए कहा। प्रोफेसेर का नाम है बकार अहमद…

प्रोफेसर-छात्रा की बातचीत का ऑडियो वायरल, सुनिए एक शिक्षक की छात्रा से अश्लील बात, आप भी हो जायेंगे शर्मसार

पहले भी कर चुका है इस तरह हरकत

छात्रा ने प्रोफेसेर की इस हरकत को बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया और रंगीले प्रोफेसर की शिकायत पुलिस से कर दी और उनका एक ऑडियो पुलिस तक पहुंचा दिया।इस ऑडियो क्लिप में प्रोफेसर साहब ने कबूल किया है कि वो पहले भी लड़कियों की ऐसी मदद कर चुके हैं। जैसे ही यह मामला सामने आया छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्रा ने सबसे पहले अपने दोस्तों के इस बारे में बताया कि और फिर प्रोफेसर के खिलाफ रामपुर थाना में मामला दर्ज कराया।

 

इंसानियत हुई शर्मसार, अल्मोड़ा में मौसा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म

पुलिस को सुनाया ऑडियो क्लिप

छात्रा और प्रोफेसर की बातचीत का ऑडियो क्लिप पुलिस के पास पहुंच गया है। इस क्लिप में प्रोफेसर छात्रा को अच्छे नंबर देने की एवज में लिए अश्लील बातें करते हुए सुना जा सकता है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर वकार अहमद ने प्रोजेक्ट में मदद करने के नाम पर उससे उसका मोबाइल नंबर लिया था। इसके अलावा छात्रा ने पुलिस को ये भी बताया कि वो उसे अपने घर बुला रहे थे।

पुलिस ने भी आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की

पहले भी वो इस तरह की हरकत कर चुके है तों उन्हें पूरा भरोसा था कि वो इस बार भी कामयाब हो जाएंगे। छात्रा ने आरोपी को पहले ही बता दिया था कि वो उसके द्वारा कि जा रही सभी अश्लील बातों को फोन में रिकॉर्ड कर रही है। लेकिन प्रोफेसर ने उसे कहा कि अगर वो इस बारे में पुलिस को बताएगी तो वो उसका करियर बर्बाद कर देगा।

बार-बार कर रहा था कॉल

छात्रा ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई से 25 जुलाई तक आरोपी प्रोफेसर ने उसे कई बार कॉल किए।फोन कर प्रोफेसर ने फर्स्ट क्लास मार्क्स के लिए छात्रा से घर आने की बात कही. तब छात्रा ने पूछा कि घर आकर वह क्या करेगी, तो प्रोफेसर ने कहा, ‘हमारी इच्छा पूरी करोगी, तो पैरवी कर नंबर बढ़वा देंगे’।

पुलिस पर भी लगे आरोप

इन सभी के बीच ये भी सामने आया है कि पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कराने को लेकर आनाकानी की। थाने में छात्रा को डराने की कोशिश की गई। थाने में पुलिसकर्मी ने उसे कहा कि केस करोगी तो गवाही के लिए बार बार आना पड़ेगा, बोलो तो प्रोफेसर को बुलवाकर मांफी मंगवा देते हैं।

छात्रा के साथ हुई पूरी बातचीत अगली स्लाइड पर

Pages: 1 2

To Top