National News

दिल्ली: डॉक्टर पति के बाद नौ महीने की गर्भवती डॉक्टर भी हुई कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: मानवजाति को दूसरा जीवन देने में जुटे डॉक्टर्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। देशभर में अबतक 50 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से  संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के चलते 50 से ज्यादा मौत हो गई है। संक्रमितों की संख्या से 2100 से पार हो गई है।

एक मामला दिल्ली से सामने आ रहा हैं, जहां एक डॉक्टर दंपत्ति भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। चिंता करने वाली बात ये है कि डॉक्टर की पत्नी नौ महीने की गर्भवती हैं। महिला को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी डिलिवरी एम्स अस्पताल में ही होगी। ये महिला डॉक्टर इमरजेंसी में तैनात थीं।

डॉक्टर ने खुद अपने अंदर लक्षण देखे और उसके बाद उन्होंने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें नए निजी वार्ड में भर्ती किया गया है जहां उनके कई और टेस्ट होंगे और वह निगरानी में रखे जाएंगे।

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए डॉक्टर को आगे की जांच और कई अन्य टेस्ट के लिए एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।” इसके अलावा ऐसे सभी व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है जो इस दौरान पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर के संपर्क में आए थे। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए डॉक्टर ने पिछले दिनों एक फेयरवेल पार्टी में गए थे जहां आठ अन्य डॉक्टरों से उनका संपर्क हुआ था।

To Top