National News

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर साक्षी मिश्रा के पति अजितेश की हुई पिटाई

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिला काफी सुर्खियों में हैं। बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी ने दूसरी जाति के लड़के अजितेश से शादी की और उसके बाद अपनी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी। सभी मीडिया ग्रुप्स में ये मामला उठाया गया और कई चीजे सामने आई। वहीं सोमवार को साक्षी पति अजितेश सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में उपस्थित हुए। कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान अजितेश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई है, हालांकि जिले के एसएसपी अतुल शर्मा ने किसी मारपीट की घटना से इंकार किया है।

बता दें कि साक्षी ने अपने पिता पर दलित युवक से शादी करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।  बताया जा रहा है कि अजितेश के साथ कोर्ट के कॉरिडोर में कथित तौर पर मारपीट की गई है। फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि अजितेश के साख किसने मारपीट की। दूसरी तरफ इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षी और अजितेश की शादी को वैद्य बताया है। कोर्ट ने प्रशासन को दोनों की सुरक्षा का आदेश दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में दोनों ने शादी का प्रमाण पत्र पेश किया था जिसे कोर्ट ने वैध माना है। पहले इस पत्र को फर्जी कहा जा रहा था।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक की बेटी साक्षी ने एक विडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। परिवार इस शादी से खुश नहीं है और वे लोग उसके पीछे पड़े हैं। हमारी जान को खतरा है। दूसरे विडियो में साक्षी अपने पिता से कह रही हैं, ‘मैंने सिंदूर फैशन में नहीं लगा रखा है। मैंने सच में शादी की है। उसने अपने मायके वालों पर पति अजितेश के परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है।

To Top