National News

CBSE ने पूरी की तैयारी , अब छात्रों की बारी

नई दिल्लीः नए साल के साथ सेन्ट्रल स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई ने परीक्षा के दिन भी नजदीक आ रहे हैं । CBSE ने परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है । प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी से फरवरी तक चलेगी । प्रयागराज (इलाहबाद) में कुंभ के कारण पहले 1 जनवरी के शुरू की जायेगी,जिसके बाद 16 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे भारत में कराई जानी है ।

सीबीएसई के अनुसार स्किल आधारित विषयों और ऐसे एकेडमिक विषय जिनमें कम स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं। उनकी परीक्षाएं फरवरी के दूसरे हफ्ते के बाद शुरू हो जाएगी, लिहाजा इनके प्रैक्टिकल एग्जाम इससे पहले संपन्न हो जाने चाहिए । प्रैक्टिकल एग्जाम में अगर विद्यार्धीयों की संख्या 20 विद्यार्धी से ज्यादा होती है । तो परीक्षा को दो चरणों में लिया जायेगा


सीबीएसई ने अभी लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है ,पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही मार्च में परीक्षा करा सकता है ।

To Top