National News

ITBP के जवानों के बीच संघर्ष, अपने साथियों पर गोली से भुना, 6 की मौत

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ से एक चौकाने वाली वारदात सामने आ रही है। जहां आपसी विवाद में आईएसबीटी के जवानों ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी, जिसमें 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल में लाया जा रहा है।  घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित आईटीबीपी के कैंप की है। घायल जवानों की हालात नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में दो हवलदार और 4 सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस जवान ने अपने साथियों पर गोली बरसाई उसने बाद में खुद को भी उड़ा दिया।

खबर के मुताबिक नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कड़ेनार में आइटीबीपी के जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवान मारे गए हैं। वहीं, दो जवानों को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग की। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है।

घटना में मारे गए जवानों में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश। हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब। कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल। कॉन्स्टेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल। कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल और कॉन्स्टेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल शामिल हैं। घटना में घायल हुए जवानों में कॉन्स्टेबल उल्लास, निवासी ग्राम पुलिमठ, जिला तिरुअनंतपुरम, केरल और कॉन्स्टेबल सीता राम दून, निवासी ग्राम नायाबास, जिला नागौर, राजस्थान शामिल हैं।

To Top