National News

पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दिए संकेत,बढ़ सकता है लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं।सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश को लंबी लड़ाई है। सभी की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए मौजूदा वक्त ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है। हमें बाहर निकलने के लिए बड़े कदम उठाने पड़ेंगे। हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए.साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह एक बार फिर सभी राज्यों के सीएम से बात करें।

बुधवार को कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने राजनीतिक पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। इन बदलती परिस्थितियों में देश को एक साथ अपनी कार्य संस्कृति और कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूत है। हमें हर किसी का जीवन बचाना है। कोरोना वायरस के कारण हम गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और सरकार इससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। 80 फीसदी राजनीतिक पार्टियां लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें राज्यों से इसी तरह की मांग मिल रही है और वह उचित समय में हितधारकों के साथ चर्चा करके निर्णय लेंगे।

To Top