National News

क्या है इस फोटो की सच्चाई जिसे लाखों लोगों ने किया शेयर, भावुक जरूर होंगे

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। सभी को घर के अंदर रहकर इस बीमारी को हराने की अपील की जा रही है। हम तो घर के अंदर हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी का सामना कर रहे है और मात दे रहे हैं। कोरोना वायरस को हराकर धरती तो नया जीवन देने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मियों का यह एहसान शायद ही कोई उतार पाएगा। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक डॉक्टर पांच दिन बाद घर पहुंचा लेकिन गेट के बाहर से ही पत्नी और बच्चों को निहारा और चाय पी कर लौट गया।

यह तस्वीर है भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया। डॉक्टर सुधीर पांच दिन बाद अपने घर गए थे। घर के सामने बैठकर अपने परिवार को देखा और चाय पी कर वापस लौट गए। बता दें कि सीएमएचओ होने के कारण डॉ सुधीर के कंधों पर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी है। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। इस फोटो को सोसल मीडिया पर लाखों लोगों ने शेयर किया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सुधीर की तस्वीर को ट्वीट कर कहा कि आप पर गर्व है। उन्होंने लिखा कि मिलिये डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना योद्धाओं को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी उनकी तारीफ करते हुए फेसबुक पर लिखा कि ये है देशभक्ति।

To Top